कुल्लूः रविवार को कुल्लू में छोटी होली पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया. छोटी होली पर्व के दौरान दिनभर कुल्लू शहर में लोग होली मनाते रहे और शहर में दिनभर गुलाल उड़ता रहा. दिनभर होली के गीतों से कुल्लू शहर गूंज उठा.
साफ मौसम के बीच भी छोटी होली पर्व पर कुल्लू शहर में खूब गुलाल उड़ा. बता दें कि वैरागी समुदाय के लोगों ने भी डफली और ढोलकी की धुन पर अपनी-अपनी टोलियों में होली की रीति को निभाया. भगवान रघुनाथ की नगरी कुल्लू रविवार को होली के रंगों में रंगी. होली के मौके पर शहरवासियों और दूरदराज गांव के लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर गुलाल लगाया.
सुबह से ही अधिष्ठाता देवता को गुलाल लगाने के लिए लोगों में होड़ मची रही. वहीं, अखाड़ा बाजार, लोअर ढालपुर, ढालपुर, सरवरी, रामशिला, गांधीनगर सहित विभिन्न जगहों पर लोगों ने टोलियां बनाकर एक-दूसरे पर गुलाल फेंका. स्थानीय नागरिक अनिल सूद का कहना है कि कुल्लू में होली का त्यौहार 2 दिन पहले ही शुरू हो जाता है और लोगो की टोलियां घर घर जाकर होली के गीत गाती है.
उल्लेखनीय है कि कुल्लू में होली पर्व एक दिन पहले ही मनाया जाता है, वहीं, दूसरे दिन कुल्लू में बड़ी होली आयोजित होती है. रविवार को छोटी होली पर्व के चलते दिनभर कुल्लू शहर में युवा, युवतियां और लोग होली खेलते रहे और दिनभर अपने दोस्तों और बड़ों को होली लगाते रहे और उन्हें होली की बधाइयां देते रहे.
ये भी पढ़ें- नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं से मिलकर प्रधानमंत्री बोले- दूसरों के लिए प्रेरणा हैं आप