कुल्लू: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में टिकट के चाहवान शक्ति प्रदर्शन गए हैं. एक ओर राजनीतिक दलों में टिकट बंटवारे को लेकर हाई लेवल मीटिंग चल रही है. वहीं, दूसरी ओर टिकट के लिए नेता शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र (Banjar Assembly Constituency) में जहां भाजपा से जिला अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने अपनी दावेदारी विधानसभा चुनावों के लिए जताई है तो वहीं वीरवार को हजारों की भीड़ के साथ हितेश्वर सिंह ने भी चुनावी शंखनाद कर दिया है.
बंजार में हितेश्वर सिंह का शक्ति प्रदर्शन: इस दौरान हजारों की भीड़ ने भी केंद्रीय भाजपा संगठन से आग्रह किया कि वह बंजार में टिकट (Ticket distribution in Banjar assembly constituency) देने से पहले एक बार विचार करें और बंजार की जनता को भी सही तरीके से सुना जाए. वीरवार को बंजार के मेला मैदान में पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं भाजपा नेता हितेश्वर सिंह के द्वारा एक शक्ति प्रदर्शन भी किया गया. यह शक्ति प्रदर्शन खुदन पुल से होते हुए बंजार बाजार से लेकर मेला मैदान तक किया गया. जहां पर जिला परिषद सदस्य विभा सिंह (Zilla Parishad member Vibha Singh) व पूर्व जिला परिषद सदस्य हितेश्वर सिंह ने जनता को संबोधित किया.
चुनाव से पहले बंजार बीजेपी में गुटबाजी: इस दौरान मौजूद जनता ने भी असंतोष जताया और कहा कि बंजार में अब जनता बदलाव चाहती है और विधानसभा चुनाव के लिए हितेश्वर सिंह बेहतर उम्मीदवार हो सकते हैं. मंच से ग्रामीणों को संबोधित करते हुए हितेश्वर सिंह ने बाहरी ठेकेदारों को संरक्षण देने व अपने परिवार को फायदा देने का भी आरोप लगाया. हितेश्वर सिंह ने कहा कि आज बंजार के लोक निर्माण विभाग में सिर्फ स्थानीय विधायक (Surendra Shourie VS Hiteshwar Singh) के परिवार को ही ठेके दिए जा रहे हैं, जबकि ईमानदारी से काम करने वाले अधिकारियों को भी डराया धमकाया जा रहा है. जिसे अब बंजार की जनता बिल्कुल भी सहन नहीं करेगी.
हितेश्वर सिंह की जनता से अपील: उन्होंने कहा कि पूर्व में भी यहां भाजपा के पदाधिकारियों के द्वारा संगठन के खिलाफ काम किया गया था, लेकिन अब बंजार की जनता समझदार है और भाजपा के केंद्रीय संगठन को भी बंजार की जनता की भावनाओं को समझना होगा. वहीं, हितेश्वर सिंह ने ग्रामीणों से यह भी आग्रह किया कि 24 सितंबर को मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली (PM Narendra Modi rally in Mandi) होने वाली है और बंजार से भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता इस रैली में भाग ले.
चुनावी साल में हितेश्वर सिंह और सुरेंद्र शौरी आमने-सामने: हितेश्वर सिंह के शक्ति प्रदर्शन के बाद अब यहां स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी (Banjar MLA Surendra Shourie) की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. क्योंकि हितेश्वर सिंह दो बार जिला परिषद का चुनाव जीत चुके हैं और अब की बार उनकी विभा सिंह धाऊगी वार्ड से जिला परिषद सदस्य के रूप में काम कर रही हैं. हितेश्वर सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह के छोटे पुत्र हैं और लंबे समय से वे राजनीति के क्षेत्र में भी लगातार सक्रिय है.
ये भी पढ़ें: CM के मंच पर विभा सिंह का अपमान सुरेंद्र शौरी को पड़ा महंगा, छह दिन बाद शक्ति प्रदर्शन