कुल्लू: जिले में पुलिस ने नशे के काले कारोबार (drugs smuggling in kullu) पर एक बार फिर शिकंजा कसा है. उपमंडल आनी में कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 2 किलो 527 ग्राम चरस (Himachal Police Recovered Charas) बरामद की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया (kullu one man arrest) गया है. चरस को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
वहीं, पुलिस आरोपी से इस बात की पूछताछ में जुटी हुई है कि यह चरस किस से खरीद कर लाया था और आगे किसे सौंपने जा रहा था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विशेषण अन्वेषण शाखा की टीम शमशर में गश्त पर मौजूद थी. इस दौरान टीम को सूचना मिली बुच्छैर गांव निवासी धनी राम सामंसर गांव के पास किसी व्यक्ति को चरस (charas recovered in kullu) बेचने जा रहा है. सूचना के आधार पर टीम ने इलाके की घेराबंदी कर ली. आरोपी धनीराम जैसे ही नाले के पास पहुंचा तो पुलिस की टीम ने उसे काबू में कर लिया.
पुलिस टीम ने आरोपी के पीठ पर रखे बैग के बारे में पूछताछ की, तो वह इस बारे कोई जवाब नहीं दे पाया. पुलिस की टीम ने जब आरोपी के बैग की तलाशी ली तो उसके कब्जे से चरस बरामद की गई. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. आरोपी के साथ और कौन लोग इस कारोबार से जुड़े हैं, उसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है.