मनालीः कोरोना वायरस ने इन दिनों देश-दुनिया में हाहाकार मचाया हुआ है. सरकार के द्वारा कोराना वायरस से बचने के लिए पुख्ता कदम उठाए जा रहे हैं. इस कड़ी में मंगलवार को वन मंत्री ने मनालीवासियों के लिए कोविड-19 को लेकर हेल्पलाइन नम्बर 011-61196369 जारी किया.
इस हेल्पलाइन नम्बर के जारी होने से अब सब लोगों को सुविधाएं अपने घर द्वार पर ही उपल्बध होंगी और लोगों को ऑफिस के चक्कर लगाने से भी निजात मिलेगी. लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान मनाली में किसी भी जरूरतमंद लोगों की मदद आसानी से की जा सकेगी. यह हेल्पलाइन सेवा 24 घंटे कार्य करेगी.
मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि आज मनाली में वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर के द्वारा एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है जिसके तहत अब लोगों को घरद्वार पर ही हर सुविधा उपल्बध होगी.
वहीं, वन एवं परिवहन मंत्री ने हेल्पलाइन नम्बर जारी करने के बाद जानकारी देते हुए कहा कि इस हेल्पलाइन नम्बर के जारी होने से अब मनाली के लोगों को किसी भी प्रकार की मदद और जानकारी घर बैठे ही प्राप्त होगी. अब लोगों को कफर्यू पास, राशन लेने के लिए घर से बाहर निकलने की जरुरत नहीं रहेगी.
ये भी पढ़ें- DGP की अपील- जो जहां है वहीं रहे, नहीं तो जाना पड़ेगा क्वारंटाइन