ETV Bharat / city

लाहौल घाटी में आफत की बारिश, कई पर्यटक और सब्जियों के वाहन फंसे - तोजिंग नाला में बाढ़

लाहौल घाटी में भारी बारिश के चलते कई सड़क मार्ग अभी भी बंद है. किरतिंग, शांशा, फूड़ा, जाहलमा, कमरिंग, थिरोट, उदयपुर आदि में 200 से अधिक पर्यटकों सहित कई श्रद्धालु फंस गए हैं. ये लोग केलांग-उदयपुर सड़क बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं. उदयपुर-केलांग मार्ग पर थिरोट पुल को खतरा हो गया है. प्रशासन ने इस पुल को आवाजाही के लिए बंद कर दिया है.

आफत की बारिश
आफत की बारिश
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 11:05 AM IST

Updated : Jul 29, 2021, 11:40 AM IST

लाहौल स्पीति: लाहौल घाटी में बारिश(Rain in Lahaul Spiti) आफत बनकर बरसी है. बादल फटने से नदी-नाले उफान पर हैं. नालों में आई बाढ़ के चलते आवाजाही भी प्रभावित हुई है. कई सड़क मार्ग अभी भी बंद है.

लाहौल-स्पीति (Lahaul Spiti) के पट्टन घाटी में बादल फटने (Cloud Burst) से तोजिंग नाले में एयरटेल, बीआरओ के लेबर और चार अन्य यात्रियों सहित कुल 7 लोगों की मौत हो गई है. जिनके शव बरामद किए जा चुके हैं. वहीं, 3 अन्य लोग अभी भी लापता हैं, जिनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. भारी बारिश के चलते मयाड़ घाटी के चंगुट गांव में बाढ़ से एक पुल, तीन पुराने मकान, एक पुराना शेड भी बह गए. साथ ही चुरपुट और चंगुट गांव के बीच करीब 100 बीघा उपजाऊ जमीन बाढ़ में बह गई है.

जानकारी के अनुसार किरतिंग, शांशा, फूड़ा, जाहलमा, कमरिंग, थिरोट, उदयपुर आदि में 200 से अधिक पर्यटकों सहित कई श्रद्धालु फंस गए हैं. ये लोग केलांग-उदयपुर सड़क बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं. थिरोट बिजली परियोजना का हेड भी बाढ़ के चलते बह गया है. इससे पट्टन घाटी में बिजली गुल हो गई है. चुरपुट गांव में मलबे के चलते मयाड़ नाले का बहाव भी रुक गया है.

वीडियो

उदयपुर-केलांग मार्ग पर थिरोट पुल को बारिश के चलते खतरा हो गया है. प्रशासन ने इस पुल को आवाजाही के लिए बंद कर दिया है. मडग्रां नाले में बाढ़ आने से एक तरफ का हिस्सा टूट गया है. उधर, केलांग-उदयपुर मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही ठप है.

मटर व गोभी से लदे कई ट्रक मंगलवार से सड़कों पर फंसे हुए हैं. ऐसे में व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. सड़कें बंद होने से सब्जियां गाड़ियों में ही सड़ गई हैं. सड़कों की बहाली के लिए बीआरओ के पास मशीनें नहीं हैं. जेसीबी से काम चलाया जा रहा है.

तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा (technical education minister dr ramlal markanda) ने खराब मौसम के बावजूद तोजिंग नाले में आई बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा बुधवार को लिया. इस दौरान डॉ. मारकंडा ने अधिकारियों को इस आपदा से प्रभावित लोगों के लिए राहत और खोज कार्य को और तेज करने के निर्देश दिए.

तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा (Technical Education Minister Dr. Ramlal Markanda) ने सभी दिवंगत लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि भारी बारिश (Heavy Rain) की वजह से जिले के जाहलमा, शांशा व मडग्रां पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मयाड़ घाटी में भी बादल फटने से बहुत नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: लाहौल-स्पीति: अब तक 7 शव बरामद, लापता लोगों की तलाश जारी

लाहौल स्पीति: लाहौल घाटी में बारिश(Rain in Lahaul Spiti) आफत बनकर बरसी है. बादल फटने से नदी-नाले उफान पर हैं. नालों में आई बाढ़ के चलते आवाजाही भी प्रभावित हुई है. कई सड़क मार्ग अभी भी बंद है.

लाहौल-स्पीति (Lahaul Spiti) के पट्टन घाटी में बादल फटने (Cloud Burst) से तोजिंग नाले में एयरटेल, बीआरओ के लेबर और चार अन्य यात्रियों सहित कुल 7 लोगों की मौत हो गई है. जिनके शव बरामद किए जा चुके हैं. वहीं, 3 अन्य लोग अभी भी लापता हैं, जिनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. भारी बारिश के चलते मयाड़ घाटी के चंगुट गांव में बाढ़ से एक पुल, तीन पुराने मकान, एक पुराना शेड भी बह गए. साथ ही चुरपुट और चंगुट गांव के बीच करीब 100 बीघा उपजाऊ जमीन बाढ़ में बह गई है.

जानकारी के अनुसार किरतिंग, शांशा, फूड़ा, जाहलमा, कमरिंग, थिरोट, उदयपुर आदि में 200 से अधिक पर्यटकों सहित कई श्रद्धालु फंस गए हैं. ये लोग केलांग-उदयपुर सड़क बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं. थिरोट बिजली परियोजना का हेड भी बाढ़ के चलते बह गया है. इससे पट्टन घाटी में बिजली गुल हो गई है. चुरपुट गांव में मलबे के चलते मयाड़ नाले का बहाव भी रुक गया है.

वीडियो

उदयपुर-केलांग मार्ग पर थिरोट पुल को बारिश के चलते खतरा हो गया है. प्रशासन ने इस पुल को आवाजाही के लिए बंद कर दिया है. मडग्रां नाले में बाढ़ आने से एक तरफ का हिस्सा टूट गया है. उधर, केलांग-उदयपुर मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही ठप है.

मटर व गोभी से लदे कई ट्रक मंगलवार से सड़कों पर फंसे हुए हैं. ऐसे में व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. सड़कें बंद होने से सब्जियां गाड़ियों में ही सड़ गई हैं. सड़कों की बहाली के लिए बीआरओ के पास मशीनें नहीं हैं. जेसीबी से काम चलाया जा रहा है.

तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा (technical education minister dr ramlal markanda) ने खराब मौसम के बावजूद तोजिंग नाले में आई बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा बुधवार को लिया. इस दौरान डॉ. मारकंडा ने अधिकारियों को इस आपदा से प्रभावित लोगों के लिए राहत और खोज कार्य को और तेज करने के निर्देश दिए.

तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा (Technical Education Minister Dr. Ramlal Markanda) ने सभी दिवंगत लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि भारी बारिश (Heavy Rain) की वजह से जिले के जाहलमा, शांशा व मडग्रां पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मयाड़ घाटी में भी बादल फटने से बहुत नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: लाहौल-स्पीति: अब तक 7 शव बरामद, लापता लोगों की तलाश जारी

Last Updated : Jul 29, 2021, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.