ETV Bharat / city

लाहौल वासियों ने मनाया हालडा उत्सव, भगाई बुरी आत्माएं!

भारी सर्दी और बर्फ के बीच भी लाहौल स्पीति के लोग अपने प्राचीन त्योहार हालडा को खूब नाच गाकर मना रहे हैं. जिला लाहौल स्पीति में इन दिनों हालडा उत्सव मनाया जा रहा है. वहीं, घर से दूर पर्यटन नगरी मनाली में रह रहे लाहौल वासियों ने भी हालडा उत्सव मनाया.

Halda festival celebrated in Manali
मनाली में हालडा उत्सव
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 11:56 PM IST

मनाली: जिला लाहौल स्पीति इन दिनों बर्फ के रेगिस्तान में तबदील हो चुका है. चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आती है. ऐसे में यहां के लोग इस बर्फ के रेगिस्तान में रहते हुए भी अपनी प्राचीन संस्कृति को नहीं भूलते.

भारी सर्दी और बर्फ के बीच भी लाहौल स्पीति के लोग अपने प्राचीन त्योहार हालडा को खूब नाच गाकर मना रहे हैं. जिला लाहौल स्पीति में इन दिनों हालडा उत्सव मनाया जा रहा है. वहीं, घर से दूर पर्यटन नगरी मनाली में रह रहे लाहौल वासियों ने भी हालडा उत्सव मनाया.

वीडियो रिपोर्ट

मनाली में रह रहे लाहौल स्पीति की जनता ने पूरी रिति रिवाज के साथ मनाली में स्थित गोम्पा में हालडा उत्सव को धूमधाम से मनाया. मनाली में एकत्रित हुए लागों ने पारंपरिक तरीके से अपने अधीष्ठ देव की पूजा अर्चना की. इसके बाद रात के अंधेरे में मशालें लेकर गोम्पा का पूरा चक्कर लगाया और बौद्ध धर्म के अनुसार मंत्रो उच्चारण कर बुरी आत्माओं को भगाया. इसके बाद लोगों ने खूब नाच गाना भी किया.

कहा जाता है कि इन दिनों घाटी के सभी देवी देवता स्वर्ग प्रवास पर होते हैं, जिस कारण घाटी में आसुरी शक्तियों का प्रभाव रहता है और इन आसुरी शक्तियों के प्रभाव से बचने के लिए ही रात को मशालें जलाई जाती हैं. वहीं, मनाली में रह रहे जिला लाहौल स्पीति के लोगों ने हालडा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हालडा उत्सव लाहौल स्पीति का एक प्राचीन त्यौहार है. इसे हर वर्ष परंपरा के अनुसार मनाया जाता है. इसे नववर्ष का प्रतीक भी माना जाता है और इसका बौद्व भिक्षु की और से एक उचित समय निकाल कर ही मनाते हैं.

ये भी पढ़ें: चंबा चांजू मुख्य मार्ग की हालत खस्ता, शिकायत के बाद भी कुम्भकर्णी नींद में सो रहा विभाग

मनाली: जिला लाहौल स्पीति इन दिनों बर्फ के रेगिस्तान में तबदील हो चुका है. चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आती है. ऐसे में यहां के लोग इस बर्फ के रेगिस्तान में रहते हुए भी अपनी प्राचीन संस्कृति को नहीं भूलते.

भारी सर्दी और बर्फ के बीच भी लाहौल स्पीति के लोग अपने प्राचीन त्योहार हालडा को खूब नाच गाकर मना रहे हैं. जिला लाहौल स्पीति में इन दिनों हालडा उत्सव मनाया जा रहा है. वहीं, घर से दूर पर्यटन नगरी मनाली में रह रहे लाहौल वासियों ने भी हालडा उत्सव मनाया.

वीडियो रिपोर्ट

मनाली में रह रहे लाहौल स्पीति की जनता ने पूरी रिति रिवाज के साथ मनाली में स्थित गोम्पा में हालडा उत्सव को धूमधाम से मनाया. मनाली में एकत्रित हुए लागों ने पारंपरिक तरीके से अपने अधीष्ठ देव की पूजा अर्चना की. इसके बाद रात के अंधेरे में मशालें लेकर गोम्पा का पूरा चक्कर लगाया और बौद्ध धर्म के अनुसार मंत्रो उच्चारण कर बुरी आत्माओं को भगाया. इसके बाद लोगों ने खूब नाच गाना भी किया.

कहा जाता है कि इन दिनों घाटी के सभी देवी देवता स्वर्ग प्रवास पर होते हैं, जिस कारण घाटी में आसुरी शक्तियों का प्रभाव रहता है और इन आसुरी शक्तियों के प्रभाव से बचने के लिए ही रात को मशालें जलाई जाती हैं. वहीं, मनाली में रह रहे जिला लाहौल स्पीति के लोगों ने हालडा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हालडा उत्सव लाहौल स्पीति का एक प्राचीन त्यौहार है. इसे हर वर्ष परंपरा के अनुसार मनाया जाता है. इसे नववर्ष का प्रतीक भी माना जाता है और इसका बौद्व भिक्षु की और से एक उचित समय निकाल कर ही मनाते हैं.

ये भी पढ़ें: चंबा चांजू मुख्य मार्ग की हालत खस्ता, शिकायत के बाद भी कुम्भकर्णी नींद में सो रहा विभाग

Intro:लोकेशन मनाली

स्पेशल स्टोरी

पर्यटन नगरी मनाली में धूम धाम से मनाया गया हालडा उत्सव ।
लाहोल वासियों का प्रमुख त्यौहार है हालडा उत्सव ।
नव वर्ष के तौर पर मनाया जाता है हालडा उत्सव ।Body:एंकर :- जिला लाहुल स्पीती इन दिनों बर्फ के रेगिस्तान में तबदील हो चुका है जंहा भी नजर डाले चारों और बर्फ ही बर्फ हैं । ऐसे में यंहा के लोग इस बर्फ के रेगिस्तान में रहते हुए भी अपनी प्राचीन संस्कृति को कभी नही भूलते हैं और अपने सर्दियों के त्यौहारों को सभी दुख दर्द भूलकर नाच गाकर खूब जश्न के साथ मनाते हैं । ऐसे ही तस्वीरें कुछ आजकल लाहौल स्पीती और मनाली में देखने को मिल रही है । जब जिला लाहौल स्पीती के लोग अपने प्राचीन त्यौहार हालडा को खूब नाच गाकर मना रहे हैं । जिला लाहौल स्पीती के विभिन्न जगहों में जहां इन दिनों हालड़ा उतस्व की धूम चल रही है। वहीं पर्यटन नगरी मनाली में भी इस उत्सव को यंहा पर रह रहे लाहुल के लोगों के द्वारा धूम धाम से मनाया गया । मनाली में सवांगला जन कल्याण संगठन की और से हालडा उत्सव धूम धाम से मनाया गया। मनाली में रह रहे लाहुल स्पीती की जनता ने पूरी रिति रिवाज के साथ मनाली में स्थित गोम्पा में अपने सदियों से चले आ रहे त्यौहार हालडा को धूम धाम से मनाया । मनाली में एकत्रित हुए लागों ने रात के अंधेरे में मशालें लेकर गोम्पा का पूरा चक्कर लगाया और बौद्व धर्म के अनुसार मंत्र उच्चारण कर बुरी आत्माओं को भगाया गया । बता दें कि हालडा उत्सव जिला लाहुल स्पीती का एक प्रमुख त्यौहार है जिसे नये साल के रूप में भी मनाया जाता है । इस त्यौहार को लाहुल स्पीती में अलग अलग घाटी के अनुसार मनाया जाता है और उसी प्रकार लाहुल स्पीती से बाहर रह रहे लोग भी इस त्योहार को उसी अनुसार मनाते हैं । इसी के चलते लाहुल स्पीती से आकर मनाली में रह रहे लाहुल के लोगों ने आज पारम्परिक तरीके से अपने अधीष्ठ देव की पूजा अर्चना कर रात के अंधेरे में मशालें जलाकर और एक जगह इक्टठा होकर नाच गाकर अपनी परम्परा को निभाते हुए इस त्योहार को मनाया गया । कहा जाता है कि इन दिनों घाटी के सभी देवी देवता स्वर्ग प्रवास पर होते हैं जिस कारण घाटी में आसुरी शक्तियों का प्रभाव रहता है और इन आसुरी शक्तियों के प्रभाव से बचने के लिए ही रात को मशालें जलाई जाती हैं । वंही मनाली में रह रहे जिला लाहौल स्पीती के लोगों ने हालडा के बारें में जानकारी देते हुए बताया की हालडा उत्सव जिला लाहुल स्पीती का एक प्राचीन त्यौहार है इसे हर वर्ष पारम्परिक परम्परा के अनुसार मनाया जाता है इसे नववर्ष का प्रतीक भी माना जाता है और इसका बौद्व भिक्षू की और से एक उचित समय निकाल कर ही मनाया जाता है और इसे लाहुल में वैली के हिसाब से मनाया जाता है और जो यह हालडा उत्सव मनाली में मनाया गया है यह मनाली में रह रहे सभी लाहुल वासियों की तरफ से मिल कर मनाया जा रहा है । उनका कहना है कि इन दिनों जिला लाहौल स्पीती पूरी तरह से बर्फ ढका हुआ है और वंहा पर आने जाने का भी कोई साधन नही है ऐसे में वह अपने सभी दुखदर्द को भूल कर इस पर्व को खूब नाच गाकर मनाते हैं।
बाइट:- प्रेम चंद , रूप सिंह स्थानिय निवासी ।

बाइट:- रवि ठाकुर,पूर्व विधायक जिला लाहौल स्पीती ।

रिपोर्ट :- सचिन शर्मा ,मनाली

9418711004 Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.