कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के जलोड़ी में हादसे में 7 पर्यटकों की मौत हो गई (Road Accident in Kullu). वहीं, 10 पर्यटकों का कुल्लू अस्पताल में इलाज चल रहा है. आज शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने घायलों से मुलाकात की (Govind Thakur met injured people) और उन्हें 50-50 हजार की राहत राशि प्रदान की. वहीं, मृतक परिवारों को एक-एक लाख देने की बात कही.
इस दुर्घटना में घायल युवती निष्ठा ने बताया कि वह कुल्लू मनाली घूमने आए थे. रविवार शाम को जब ट्रेकिंग करने के बाद वापस जिभी में होटल के लिए आ रहे थे तो जलोड़ी नामक स्थान पर गाड़ी अनियंत्रित हो (Tempo Traveller Accident In Banjar) गई. निष्ठा ने बताया कि इस दौरान चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन ब्रेक नहीं लगी. चालक ने हैंड ब्रेक लगाई, लेकिन गाड़ी तब भी नहीं रुकी और इस तरह से यह दुर्घटना हो गई.
हरियाणा हिसार के निवासी राहुल गोस्वामी ने बताया वह सरकारी नौकरी में सेवारत हैं. वह अपने दोस्त के साथ ट्रैवल एजेंसी के जरिए कुल्लू मनाली घूमने आए थे. यहां पर 24 सितंबर को जिभी नामक स्थान पर पहुंचे. यहां एक होटल में कमरा लिया और सुबह सभी ने ट्रेकिंग करने की योजना बनाई. इसके बाद सभी लोग जलोड़ी जोत की तरफ ट्रेकिंग पर गए और शाम को वापस होटल आ रहे (Tourist accident in Kullu) थे. जिसके बाद गाड़ी जलोड़ी के पास अनियंत्रित हो गई और ब्रेक लगाने पर भी गाड़ी नहीं रुकी और देखते ही देखते खाई में गिर गई.
शिक्षा मंत्री ने घायलों से की मुलाकात: प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने सोमवार को कुल्लू अस्पताल पंहुचकर घायलों से मुलाकात की और उन्हें 50-50 हजार की राहत राशि प्रदान की. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि घायलों का कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. मृतकों के शवों को घर पहुंचाने की व्यवस्था भी प्रदेश सरकार के द्वारा की जाएगी. सरकार के द्वारा मृतक के परिजनों को राहत प्रदान की जाएगी.
बंजार एक्सीडेंट में घायलों के नाम: सड़क दुर्घटना में ग्वालियर मध्य प्रदेश के निवसी जय अग्रवाल, हिसार हरियाणा के राहुल गोस्वामी, लखनऊ उत्तर प्रदेश के निवासी अभिनव सिंह, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के निवासी और चालक अजय चौहान, ओल्ड डीएसयू कॉलोनी न्यू दिल्ली के निवासी ऋषभ, हिसार हरियाणा की निवासी क्षितिजा अग्रवाल, फरीदाबाद हरियाणा की निवासी प्रिया पाल, फरीदाबाद हरियाणा के निवासी ईशान गुप्ता, जयपुर राजस्थान के निवासी लक्ष्य और कानपुर उत्तर प्रदेश की निवासी निष्ठा भदोनी घायल हुए हैं.
बंजार एक्सीडेंट में मृतकों के नाम: सड़क दुर्घटना में जौनपुर उत्तर प्रदेश के निवासी ऋषभ राज, लखनपुर उत्तर प्रदेश की निवासी अंशिका जैन, जौनपुर उत्तर प्रदेश के निवासी सौरभ, दिल्ली की निवासी प्रियंका गुप्ता, प्रताप नगर दिल्ली की निवासी किरण, झांसी उत्तर प्रदेश के निवासी आदित्य और लखनऊ उत्तर प्रदेश के निवासी अन्नय की मौत हुई है. ये सभी छात्र उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के हैं.
ये भी पढ़ें: Accident In Kullu: बंजार में खाई में गिरी गाड़ी, 7 की मौत, 10 घायल, CM ने जताया दुख