ETV Bharat / city

परिवहन मंत्री ने मनाली में किया चुनाव प्रचार, बोले- डबल इंजन की सरकार से प्रदेश का होगा तेज विकास - परिवाहन मंत्री गोविंद ठाकुर

केन्द्र में भाजपा सरकार बनने से डबल इंजन की सरकार होगी और राज्य में विकास की गति भी तेज होगी. ये बात परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही.

जनसभा को संबोधित करते वन मंत्री गोविंद ठाकुर.
author img

By

Published : May 14, 2019, 12:09 PM IST

कुल्लू: केन्द्र में भाजपा सरकार बनने से डबल इंजन की सरकार होगी और राज्य में विकास की गति भी तेज होगी. ये बात परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही.

ये भी पढ़ें:इस बार अलग अंदाज में होगा शिमला समर फेस्टिवल, सैकड़ों महिलाएं एक साथ डालेंगी नाटी

परिवहन मंत्री मनाली विधानसभा के कराड़सू, लरांकेलो व जाणा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे और उन्होंने यहां पर बैठकें की. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा का संकल्प है कि वर्ष 2022 तक कोई व्यक्ति ऐसा नहीं रहेगा, जिसके पास अपना घर, शौचालय, गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन और स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध न हो.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बनने पर देश के प्रत्येक किसान को 6,000 रुपये व प्रत्येक पात्र किसान को पेंशन दी जाएगी. परिवहन मंत्री ने कहा कि इसका सबसे ज्यादा फायदा हिमाचल को मिलेगा, क्योंकि हिमाचल का विकास तब-तब संभव हुआ है, जब-जब केंद्र में भाजपा की सरकार रही.

जनसभा को संबोधित करते वन मंत्री गोविंद ठाकुर.

ये भी पढ़ें: KV जाखू में लॉन्च हुई शाइनिंग स्टार्स ऐप, बच्चों को ऐप डेस्क के जरिए मिलेगी होमवर्क की जानकारी

ठाकुर ने कहा कि जब भी केंद्र में कांग्रेस की सरकार आयी है, तब-तब हिमाचल से भेदभाव होता रहा है. भाजपा की सरकार में मनाली विधानसभा क्षेत्र के 9,748 परिवारों को व्यक्तिगत तौर पर मकान बना कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ये बताए की उनके कार्यकाल में मनाली विधानसभा क्षेत्र में घर बनाने के लिए कितने पत्थर लगाए गए है.

कुल्लू: केन्द्र में भाजपा सरकार बनने से डबल इंजन की सरकार होगी और राज्य में विकास की गति भी तेज होगी. ये बात परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही.

ये भी पढ़ें:इस बार अलग अंदाज में होगा शिमला समर फेस्टिवल, सैकड़ों महिलाएं एक साथ डालेंगी नाटी

परिवहन मंत्री मनाली विधानसभा के कराड़सू, लरांकेलो व जाणा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे और उन्होंने यहां पर बैठकें की. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा का संकल्प है कि वर्ष 2022 तक कोई व्यक्ति ऐसा नहीं रहेगा, जिसके पास अपना घर, शौचालय, गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन और स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध न हो.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बनने पर देश के प्रत्येक किसान को 6,000 रुपये व प्रत्येक पात्र किसान को पेंशन दी जाएगी. परिवहन मंत्री ने कहा कि इसका सबसे ज्यादा फायदा हिमाचल को मिलेगा, क्योंकि हिमाचल का विकास तब-तब संभव हुआ है, जब-जब केंद्र में भाजपा की सरकार रही.

जनसभा को संबोधित करते वन मंत्री गोविंद ठाकुर.

ये भी पढ़ें: KV जाखू में लॉन्च हुई शाइनिंग स्टार्स ऐप, बच्चों को ऐप डेस्क के जरिए मिलेगी होमवर्क की जानकारी

ठाकुर ने कहा कि जब भी केंद्र में कांग्रेस की सरकार आयी है, तब-तब हिमाचल से भेदभाव होता रहा है. भाजपा की सरकार में मनाली विधानसभा क्षेत्र के 9,748 परिवारों को व्यक्तिगत तौर पर मकान बना कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ये बताए की उनके कार्यकाल में मनाली विधानसभा क्षेत्र में घर बनाने के लिए कितने पत्थर लगाए गए है.

डबल इंजन की सरकार से प्रदेश में तेज होगी विकास की गति: गोविंद
कुल्लू
केन्द्र में भाजपा सरकार बनने से डबल ईंजन की सरकार होगी और राज्य में विकास की गति और तेज होगी। यह बात वन, परिवहन युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली विधानसभा क्षेत्र के कराड़सू,लरांकेलो व जाणा में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुऐ कही। इस अवसर पर दर्जनों कांग्रेस परिवारों ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा। वन,परिवहन युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविन्द ठाकुर ने कहा कि आज देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी कही बातों पर पूर्ण विश्वास करती है।उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में भाजपा का संकल्प है कि वर्ष 2022 तक कोई व्यक्ति ऐसा न बचे जिसके पास अपना घर, शौचालय, गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन और स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध न हो, मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि केंद्र में एक बार फिर से मोदी सरकार बनने पर देश के प्रत्येक किसान को 6,000 रूपए व प्रत्येक पात्र किसान को पेंशन मिलेगी। इसी के साथ सबसे ज्यादा फायदा हिमाचल को पहुंचेगा क्यांकि हिमाचल का विकास तब-तब सम्भव हुआ है जब-जब केंद्र में भाजपा की सरकार रही और जब भी केंद्र में कांग्रेस की सरकार आयी है तभी हिमाचल से भेदभाव होता रहा है। इस अवसर पर वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मनाली विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को नही होने दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ये बताए कि क्या उन्होंने एक भी पत्थर मनाली विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य के लिए खर्च किया। मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि उन्होंने मनाली विधानसभा क्षेत्र के 9748 परिवारों को व्यक्तिगत तौर पर मकान बना कर दिए है। इस दौरान वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा कि सरकार ने पांच साल में कई ऐतिहासिक योजनाएं लागू की है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में आतंकवादी न घुसे व हमारे नागरिकों को आतंकवादी न मारे इन सबके लिए एक मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता है इसके लिए नरेंद्र मोदी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनना होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.