ETV Bharat / city

नगर परिषद कुल्लू पर कांग्रेस का कब्जा, गोपालकृष्ण महंत बने अध्यक्ष

author img

By

Published : Jan 18, 2021, 2:29 PM IST

नगर परिषद कुल्लू में कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. गोपालकृष्ण महंत अध्यक्ष व आशा महंत उपाध्यक्ष बन गई हैं. चुनाव सर्वसम्मति से हुए और अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए एक-एक ही नॉमिनेशन भरे गए.

Kullu Municipal Corporation
नगर परिषद कुल्लू

कुल्लू: नगर परिषद कुल्लू में कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. यहां महंत परिवार का दबदबा रहा और गोपालकृष्ण महंत अध्यक्ष व आशा महंत उपाध्यक्ष बनी हैं. गोपालकृष्ण महंत पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खासमखास लोगों में शुमार हैं.

गोपालकृष्ण महंत बने नगर परिषद अध्यक्ष

चुनाव सर्वसम्मति से हुए और अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए एक-एक ही नॉमिनेशन भरे गए. इस चुनावी प्रक्रिया से बीजेपी के सभी तीन पार्षद नदारद रहे. सुबह निर्धारित समय पर चुनाव अधिकारी और एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया नगर परिषद कार्यालय पहुंचे. यहां पहले से ही गोपालकृष्ण महंत की अगुवाई में आठ पार्षद मौजूद थे. कोरम पूरा देखकर एसडीएम ने आगामी कार्रवाई शुरू की. सबसे पहले सभी मौजूद पार्षदों को शपथ दिलवाई और उसके बाद नॉमिनेशन लिए गए.

वीडियो रिपोर्ट

सर्वसम्मति से चुने गए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

पार्षदों ने कहा कि उनकी सर्वसम्मति है और एक-एक ही नॉमिनेशन आएंगे. इस तरह सभी पार्षदों की सहमति से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए एक- एक ही उम्मीदवार ने नॉमिनेशन भरे और एसडीएम ने उनकी निर्वाचित करने की घोषणा की.

हॉउस टैक्स में नहीं होगी बढ़ोतरी

नगर परिषद कुल्लू अध्यक्ष गोपाल महंत ने कहा कि शहर में हॉउस टैक्स नहीं बढ़ाया जाएगा. वाटर एटीएम जो फेल हुए हैं, उन्हें जल विभाग के साथ मिलकर दुरुस्त किया जाएगा. नगर परिषद की आमदनी बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.

गोपालकृष्ण महंत ने किए कई विकास कार्य: सुंदर सिंह ठाकुर

वहीं, घोषणा होते ही कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर बधाई देने पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की जीत तो है ही साथ में युवाओं की जीत भी है. उन्होंने कहा कि पूरी नगर परिषद युवाओं की आई है और सब में कार्य करने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि गोपालकृष्ण महंत एक अच्छे लीडर हैं और इन्होंने नगर परिषद में अथाह विकास कार्य किए हैं.

गोपालकृष्ण महंत ने लोगों का प्रकट किया आभार

वहीं, गोपालकृष्ण महंत ने सभी पार्षदों का धन्यवाद किया व सभी जनता का भी आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि में अथाह विकास होगा. इस कार्यकारिणी में गोपालकृष्ण महंत,आशा महंत, कुब्जा ठाकुर,अमीन राज गौड, राजकुमार ठाकुर,राजेश ठाकुर और चंदन प्रेमी हाजिर रहे जबकि बीजेपी के जो पार्षद गैर हाजिर रहे उनमें दानवेंद्र सिंह, शालिनी राय, उमा पाल शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- राधा स्वामी सत्संग ब्यास को जमीन बेचने की न मिले अनुमति, कोई भी छूट देने से सरकार करे गुरेज'

कुल्लू: नगर परिषद कुल्लू में कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. यहां महंत परिवार का दबदबा रहा और गोपालकृष्ण महंत अध्यक्ष व आशा महंत उपाध्यक्ष बनी हैं. गोपालकृष्ण महंत पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खासमखास लोगों में शुमार हैं.

गोपालकृष्ण महंत बने नगर परिषद अध्यक्ष

चुनाव सर्वसम्मति से हुए और अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए एक-एक ही नॉमिनेशन भरे गए. इस चुनावी प्रक्रिया से बीजेपी के सभी तीन पार्षद नदारद रहे. सुबह निर्धारित समय पर चुनाव अधिकारी और एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया नगर परिषद कार्यालय पहुंचे. यहां पहले से ही गोपालकृष्ण महंत की अगुवाई में आठ पार्षद मौजूद थे. कोरम पूरा देखकर एसडीएम ने आगामी कार्रवाई शुरू की. सबसे पहले सभी मौजूद पार्षदों को शपथ दिलवाई और उसके बाद नॉमिनेशन लिए गए.

वीडियो रिपोर्ट

सर्वसम्मति से चुने गए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

पार्षदों ने कहा कि उनकी सर्वसम्मति है और एक-एक ही नॉमिनेशन आएंगे. इस तरह सभी पार्षदों की सहमति से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए एक- एक ही उम्मीदवार ने नॉमिनेशन भरे और एसडीएम ने उनकी निर्वाचित करने की घोषणा की.

हॉउस टैक्स में नहीं होगी बढ़ोतरी

नगर परिषद कुल्लू अध्यक्ष गोपाल महंत ने कहा कि शहर में हॉउस टैक्स नहीं बढ़ाया जाएगा. वाटर एटीएम जो फेल हुए हैं, उन्हें जल विभाग के साथ मिलकर दुरुस्त किया जाएगा. नगर परिषद की आमदनी बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.

गोपालकृष्ण महंत ने किए कई विकास कार्य: सुंदर सिंह ठाकुर

वहीं, घोषणा होते ही कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर बधाई देने पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की जीत तो है ही साथ में युवाओं की जीत भी है. उन्होंने कहा कि पूरी नगर परिषद युवाओं की आई है और सब में कार्य करने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि गोपालकृष्ण महंत एक अच्छे लीडर हैं और इन्होंने नगर परिषद में अथाह विकास कार्य किए हैं.

गोपालकृष्ण महंत ने लोगों का प्रकट किया आभार

वहीं, गोपालकृष्ण महंत ने सभी पार्षदों का धन्यवाद किया व सभी जनता का भी आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि में अथाह विकास होगा. इस कार्यकारिणी में गोपालकृष्ण महंत,आशा महंत, कुब्जा ठाकुर,अमीन राज गौड, राजकुमार ठाकुर,राजेश ठाकुर और चंदन प्रेमी हाजिर रहे जबकि बीजेपी के जो पार्षद गैर हाजिर रहे उनमें दानवेंद्र सिंह, शालिनी राय, उमा पाल शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- राधा स्वामी सत्संग ब्यास को जमीन बेचने की न मिले अनुमति, कोई भी छूट देने से सरकार करे गुरेज'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.