कुल्लू: नगर परिषद कुल्लू ने शहर में साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए पूरे शहर के सभी 11 वार्ड में चलाई जा रही डोर टू डोर गारबेज स्कीम में कुछ बदलाव करने जा रही है. इस योजना के तहत गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग कर्मचारी उठाएंगे.
बता दें कि पहले एक ही कर्मचारी इसे लेता था और कई बार यह दोनों मिक्स हो जाते थे जिस कारण इसको अलग करने में दिक्कत आती थी लेकिन अब हर वार्ड में दो कर्मचारी कूड़ा कचरा उठाएंगे. गौर रहे कि डंपिंग साइट न होने के कारण जिले में कचरे की समस्या बढ़ी है.
बता दें कि शहर के सभी वार्ड में जगह-जगह कूड़े कचरे के ढेर लगे हुए हैं. हालांकि, पिछले कुछ समय से मनाली स्थित रांगड़ी में कूड़ा संयंत्र में कुल्लू शहर के सूखे कूड़े को हर रोज ले जाया जा रहा है जबकि गीला कूड़ा लंकाबेकर में कंपोस्ट किया जा रहा है. ढालपुर मैदान सहित अन्य उत्सव स्थानों पर नगर परिषद ने अस्थाई दुकानदारों को कड़ी मेहनत के बाद हटाया है. वहीं, सभी मैदानों की साफ-सफाई भी करवाई गई है.
इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद कुल्लू ने शहर को दो जोन में बांटा है और शहरभर के सभी 11 वार्ड के कूड़े को अलग-अलग दो सफाई कर्मी इकट्ठा करेंगे जिससे शहर में सफाई व्यवस्था बनी रहेगी. नगर परिषद ने शहर की इस गंभीर समस्या के समाधान को लेकर बैठक आयोजित की जिसमें सभी पार्षदों व पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया है ताकि शहर को साफ-सुथरा बनाया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: हवाई सेवा के सहारे अब लाहौल की जनता, आज से रोहतांग टनल से वाहनों की आवाजाही बंद