ETV Bharat / city

कुल्लू में 4 करोड़ की पार्किंग का शिलान्यास, शहर के विकास के लिए बनाई जा रही है ये रणनीति

author img

By

Published : Jan 5, 2020, 10:48 AM IST

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू शहर के अखाड़ा बाजार में करीब चार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले दो पार्किंग स्थलों का शिलान्यास किया. इनका निर्माण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत के माध्यम से किया जाएगा.

parking of 4 crores in Kullu
parking of 4 crores in Kullu

कुल्लूः वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू शहर के अखाड़ा बाजार में करीब चार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले दो पार्किंग स्थलों के शिलान्यास किया. इनका निर्माण केंद्र सरकार की योजना अमृत के माध्यम से किया जाएगा.

शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि अमृत योजना के तहत कुल्लू शहर के चहुंमुखी विकास के लिए करोड़ों का बजट आवंटित किया गया है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने अब इस योजना के समय को बढ़ाकर साल 2022 तक कर दिया है.

वीडियो.

इससे कुल्लू शहर को और सुंदर बनाया जाएगा व कई आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. वन मंत्री ने कहा कि शहर के विकास का खाका तैयार करने के लिए जल्द ही नगर परिषद के पदाधिकारियों और आम नागरिकों के साथ एक संवाद सत्र आयोजित किया जाएगा. इसमें आम नागरिकों के सुझाव भी स्वीकार किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- विंटर कार्निवाल: विंटर क्वीन ऑफ द इयर ताज के लिए रैंप पर उतरीं 25 हसीनाएं

वन मंत्री ने कहा कि ढालपुर मैदान के अलावा शहर के अन्य वार्डों में भी खाली जगहों के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण के लिए पौधारोपण पर जोर दिया जाएगा. गोविंद सिंह ने बताया कि ढालपुर मैदान के संरक्षण के मद्देनजर ही इंडोर स्टेडियम के निर्माण स्थल में परिवर्तन किया गया है. अब यह आधुनिक इंडोर स्टेडियम कालेज परिसर में बनाया जाएगा, जिस पर साढे़ चार करोड़ रुपये खर्च होंगे.

वन मंत्री ने कहा कि एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत कुल्लू और मनाली शहर के कुछ हिस्सों में भवनों की निर्माण कला में एकरूपता लाने का प्रयास किया जाएगा और इन भवनों को पारंपरिक काष्ठकुणी शैली जैसा प्रदर्शित किया जाएगा. इसकी शुरुआत मनाली के माल रोड और कुल्लू के लोअर ढालपुर से करने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी.

ये भी पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाले के तीनों आरोपियों की कोर्ट में हुई पेशी, मिला 4 दिन का रिमांड

कुल्लूः वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू शहर के अखाड़ा बाजार में करीब चार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले दो पार्किंग स्थलों के शिलान्यास किया. इनका निर्माण केंद्र सरकार की योजना अमृत के माध्यम से किया जाएगा.

शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि अमृत योजना के तहत कुल्लू शहर के चहुंमुखी विकास के लिए करोड़ों का बजट आवंटित किया गया है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने अब इस योजना के समय को बढ़ाकर साल 2022 तक कर दिया है.

वीडियो.

इससे कुल्लू शहर को और सुंदर बनाया जाएगा व कई आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. वन मंत्री ने कहा कि शहर के विकास का खाका तैयार करने के लिए जल्द ही नगर परिषद के पदाधिकारियों और आम नागरिकों के साथ एक संवाद सत्र आयोजित किया जाएगा. इसमें आम नागरिकों के सुझाव भी स्वीकार किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- विंटर कार्निवाल: विंटर क्वीन ऑफ द इयर ताज के लिए रैंप पर उतरीं 25 हसीनाएं

वन मंत्री ने कहा कि ढालपुर मैदान के अलावा शहर के अन्य वार्डों में भी खाली जगहों के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण के लिए पौधारोपण पर जोर दिया जाएगा. गोविंद सिंह ने बताया कि ढालपुर मैदान के संरक्षण के मद्देनजर ही इंडोर स्टेडियम के निर्माण स्थल में परिवर्तन किया गया है. अब यह आधुनिक इंडोर स्टेडियम कालेज परिसर में बनाया जाएगा, जिस पर साढे़ चार करोड़ रुपये खर्च होंगे.

वन मंत्री ने कहा कि एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत कुल्लू और मनाली शहर के कुछ हिस्सों में भवनों की निर्माण कला में एकरूपता लाने का प्रयास किया जाएगा और इन भवनों को पारंपरिक काष्ठकुणी शैली जैसा प्रदर्शित किया जाएगा. इसकी शुरुआत मनाली के माल रोड और कुल्लू के लोअर ढालपुर से करने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी.

ये भी पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाले के तीनों आरोपियों की कोर्ट में हुई पेशी, मिला 4 दिन का रिमांड

Intro:वन मंत्री ने कुल्लू में किए 4 करोड़ की पार्किंग के शिलान्यास
शहर के सुनियोजित विकास के लिए शहरवासियों के साथ करेंगे मंथन: गोविंद सिंहBody:

.

वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू शहर के अखाड़ा बाजार में लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले दो पार्किंग स्थलों के शिलान्यास किए। इनका निर्माण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत के माध्यम से किया जाएगा।
शिलान्यास के बाद सनातन धर्म सभा भवन में जनसभा को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि अमृत योजना के तहत कुल्लू शहर के चहुमुखी विकास के लिए करोड़ों का बजट आवंटित किया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने अब इस योजना की अवधि बढ़ाकर वर्ष 2022 तक कर दी गई है। इससे कुल्लू शहर की कायाकल्प होगी तथा यहां कई आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। वन मंत्री ने कहा कि शहर के विकास का खाका तैयार करने के लिए शीघ्र ही नगर परिषद के पदाधिकारियों तथा आम नागरिकों के साथ एक संवाद सत्र आयोजित किया जाएगा। इसमें आम नागरिकों के सुझाव भी स्वीकार किए जाएंगे।
वन मंत्री ने कहा कि ढालपुर मैदान के अलावा शहर के अन्य वार्डों में भी खाली जगहों के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण तथा वहां पर अधिक से अधिक पौधारोपण पर जोर दिया जाएगा। गोविंद सिंह ने बताया कि ढालपुर मैदान के संरक्षण के मद्देनजर ही इंडोर स्टेडियम के निर्माण स्थल में परिवर्तन किया गया है। अब यह आधुनिक इंडोर स्टेडियम कालेज परिसर में बनाया जाएगा, जिस पर साढे चार करोड़ रुपये खर्च होंगे।
वन मंत्री ने कहा कि एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत कुल्लू और मनाली शहर के कुछ हिस्सों में भवनों कीे निर्माण कला में एकरूपता लाने का प्रयास किया जाएगा तथा इन भवनों को पारंपरिक काष्ठकुणी शैली जैसा लुक प्रदान किया जाएगा। संभवतः इसकी शुरुआत मनाली के माल रोड और कुल्लू के लोअर ढालपुर से करने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। इससे कुल्लू-मनाली का सौंदर्य बढ़ेगा। अखाड़ा बाजार की चर्चा करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि यहां दो पार्किंग स्थलों के निर्माण से स्थानीय कारोबारियों के अलावा रोजाना बड़ी संख्या में खरीददारी के लिए आने वाले लोगों को भी सुविधा होगी। Conclusion:


उन्होंने कहा कि अखाड़ा बाजार के पुराने बस स्टैंड को लोकल बस स्टैंड के रूप में विकसित करने पर भी विचार किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने सनातन धर्म सभा भवन की मरम्मत के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.