कुल्लूः वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू शहर के अखाड़ा बाजार में करीब चार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले दो पार्किंग स्थलों के शिलान्यास किया. इनका निर्माण केंद्र सरकार की योजना अमृत के माध्यम से किया जाएगा.
शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि अमृत योजना के तहत कुल्लू शहर के चहुंमुखी विकास के लिए करोड़ों का बजट आवंटित किया गया है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने अब इस योजना के समय को बढ़ाकर साल 2022 तक कर दिया है.
इससे कुल्लू शहर को और सुंदर बनाया जाएगा व कई आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. वन मंत्री ने कहा कि शहर के विकास का खाका तैयार करने के लिए जल्द ही नगर परिषद के पदाधिकारियों और आम नागरिकों के साथ एक संवाद सत्र आयोजित किया जाएगा. इसमें आम नागरिकों के सुझाव भी स्वीकार किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- विंटर कार्निवाल: विंटर क्वीन ऑफ द इयर ताज के लिए रैंप पर उतरीं 25 हसीनाएं
वन मंत्री ने कहा कि ढालपुर मैदान के अलावा शहर के अन्य वार्डों में भी खाली जगहों के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण के लिए पौधारोपण पर जोर दिया जाएगा. गोविंद सिंह ने बताया कि ढालपुर मैदान के संरक्षण के मद्देनजर ही इंडोर स्टेडियम के निर्माण स्थल में परिवर्तन किया गया है. अब यह आधुनिक इंडोर स्टेडियम कालेज परिसर में बनाया जाएगा, जिस पर साढे़ चार करोड़ रुपये खर्च होंगे.
वन मंत्री ने कहा कि एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत कुल्लू और मनाली शहर के कुछ हिस्सों में भवनों की निर्माण कला में एकरूपता लाने का प्रयास किया जाएगा और इन भवनों को पारंपरिक काष्ठकुणी शैली जैसा प्रदर्शित किया जाएगा. इसकी शुरुआत मनाली के माल रोड और कुल्लू के लोअर ढालपुर से करने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी.
ये भी पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाले के तीनों आरोपियों की कोर्ट में हुई पेशी, मिला 4 दिन का रिमांड