कुल्लू: श्रम एवं रोजगार विभाग तथा हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड ने मनरेगा कामगारों के लिए एक समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में वन मंत्री गोविंद सिंह ने मनरेगा कामगारों को कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से 574 सोलर लालटेन और 351 इंडक्शन चूल्हे वितरित किए.
इस दौरान गोविंद सिंह ठाकुर ने श्रमिकों, कामगारों को श्रम एवं रोजगार विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेहनतकश कामगारों के कल्याण, उत्थान और सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं.
ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचाने के लिए एक बहुत ही प्रभावी और पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की है. इन योजनाओं की धनराशि सीधे मेहनतकश लोगों के खाते में पहुंच रही है.
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना गरीब और मेहनतकश कामगारों के लिए वरदान साबित हो रही है. इस योजना में 60 वर्ष की आयु के बाद तीन हजार रुपये पेंशन का प्रावधान है. जिला कुल्लू में अभी तक 2175 लोगों ने इस योजना में पंजीकरण करवाया है. इसके अलावा जिला में लगभग 8000 मनरेगा कामगारों को भी जरूरी सामान वितरित किया जा चुका है.