कुल्लू: जिला मुख्यालय कुल्लू के सरवरी स्थित अग्निशमन केंद्र में बुधवार से अग्निशमन सप्ताह कार्यक्रम शुरू हो गया है. शहीदी दिवस के रूप में मनाए जाने वाले इस साप्ताहिक दिवस का शुभारंभ अग्निशमन अधिकारी दुर्गा सिंह ने किया.
अग्निशमन उपकरणों की प्रदर्शनी
कार्यक्रम में अग्निशमन विभाग के कई कर्मचारी शामिल हुए. पहले दिन अग्निशमन केंद्र कुल्लू के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा. अग्निशमन केंद्र अधिकारी दुर्गा सिंह ने इस मौके पर कहा कि 14 अप्रैल, 1944 को मुंबई के डॉकयार्ड में हुए अग्नि दुर्घटना में विभाग के 600 कर्मचारी की मौत तथा 3000 लोग घायल हुए थे. इस दौरान यहां अग्निशमन उपकरणों की प्रदर्शनी को लगाकर भी उनकी विस्तृत जानकारी दी गई.
वहीं, अग्नि दुर्घटना व इसके बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा. अग्निशमन सप्ताह के तहत चलने वाले इस कार्यक्रम में अग्निशमन केंद्र के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जिला के मुख्य सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में मॉक ड्रिल द्वारा जागरूकता फैलाई जाएगी.
मॉक ड्रिल कार्यक्रम का भी आयोजन
अधिकारी दुर्गा सिंह ने कहा कि इस पूरे अग्निशमन सप्ताह के दौरान लोगों को भी विशेष रूप से आग से बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी. ताकि लोग अग्निकांड की घटनाओं से बच सकें. वहीं जगह-जगह मॉक ड्रिल कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.
गौर रहे कि जिला कुल्लू में हर साल आग की घटनाओं के चलते करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो जाती है. कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है. ऐसे में अग्निशमन सप्ताह के दौरान दी जाने वाले जानकारी अग्निकांड से लोगों का बचाव करने में सहायक होगी.
ये भी पढ़ें: MC चुनाव नतीजों पर अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया, कही ये बात