किन्नौर: जिला किन्नौर के जंगी गांव के घने दुर्लभ चिलगोजे के जंगलों में भयंकर आग लगी है. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है लेकिन ग्रामीणों की जानकारी अनुसार जंगी गांव के जंगलों में करोड़ों के चिलगोजे के पेड़ हैं ऐसे में जंगल में आग लगने से (Fire in Chilgoza forest in jangi village) करोड़ों की वन संपदा जलकर राख हो गई है. सभी ग्रामीण जंगलों में लगी आग को बुझाने के प्रयास में लगे हुए हैं लेकिन आग इतना भयानक रूप धारण कर चुकी है कि उस पर काबू पाना बेहद मुश्किल है.
बता दें कि जंगी गांव चिलगोजे के सबसे बड़े जंगल के लिए जाना जाता है. जहां पर हर वर्ष करोड़ों के हिसाब से चिलगोजे की फसल तैयार होती है. यहां ग्रामीणों की आय का मुख्य साधन सेब के अलावा चिलगोजा माना जाता है. चिलगोजा एक प्राकृतिक पेड़ है जिसे काला सोने के नाम से भी जाना जाता है. ऐसे में चिलगोजे के जंगल में आग लगने से ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, जंगल में लगी आग से कई जानवरों की मौत होने की भी सूचना है.
वहीं, इस विषय में डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने फोन सम्पर्क के माध्यम से बताया है कि जंगी के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग को निर्देश दिए हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इन दिनों जिले में बारिश न होने के कारण जंगलों में आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं और कुछ लोग जंगलों जानबूझकर भी आग लगाते हैं.