कुल्लू: जिला की लगघाटी के डुगिलग गांव में एक गौशाला में आग लगने का मामला सामने आया है. घटना में पीड़ित परिवार को 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. हालांकि स्थानीय लोगों के प्रयास से गौशाला में लगी आग पर काबू पा लिया गया है और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने भी इसकी रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को सौंप दी है
ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू
अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि डुगिलग गांव में गौशाला में आग लगी हुई है. आग लगते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी लोगों के प्रयास से गौशाला में लगी आग पर काबू पाया गया. जिससे साथ लगते घरों को भी आग से बचा लिया गया है. अग्निशमन विभाग के अधिकारी दुर्गा दास ने बताया कि सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग का वाहन भी मौके की ओर रवाना किया गया था, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर इस आग पर काबू पा लिया था.
ये भी पढ़े: युवक ने निगली 8 इंच लंबी लोहे की रॉड, डॉक्टर्स ने एंडोस्कोपी की मदद से निकाला बाहर