ETV Bharat / city

आश बाल विकास केंद्र अस्पताल परिसर में होगा स्थापित, जानें कुल्लू में किसने कहा - Aash Child Development Center Kullu

आश बाल विकास केंद्र (Aash Child Development Center Kullu)अखाड़ा में दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित 15 दिवसीय समावेशी शिक्षा एवं थेरेपी शिविर का शुक्रवार को समाप्त हो (Camp concludes at Aash Child Development Center)गया. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने दिव्यांग बच्चों के संग होली भी खेली. शिक्षा भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए आश बाल विकास केंद्र आशा की एक किरण है.

Aash Child Development Center Kullu
आश बाल विकास केंद्र
author img

By

Published : Mar 18, 2022, 5:13 PM IST

कुल्लू : आश बाल विकास केंद्र (Aash Child Development Center Kullu Child Development Center Kullu)अखाड़ा में दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित 15 दिवसीय समावेशी शिक्षा एवं थेरेपी शिविर का शुक्रवार को समाप्त हो (Camp concludes at Aash Child Development Center)गया. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने दिव्यांग बच्चों के संग होली भी खेली. शिक्षा भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए आश बाल विकास केंद्र आशा की एक किरण है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तथा सांफिया फाउंडेशन के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित हुआ तथा आश बाल विकास केंद्र को अब क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के प्रांगण में स्थापित किया जाएगा. जहां पर जिला कुल्लू के सभी दिव्यांग बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी.इस दौरान 25 दिव्यांग बच्चों तथा उनके अभिभावकों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) जरड़ की ओर से आने- जाने का किराया तथा दैनिक भत्ता की नकद राशि दी गई.

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान समावेशी शिक्षा के जिला समन्वयक सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि यह शिविर 15 दिन तक चलाया गया जिसमें 50 दिव्यांग बच्चों तथा उनके अभिाभावकों ने भाग लिया. आश बाल विकास केन्द्र की निदेशक डॉ. श्रुति भारद्वाज ने बताया कि केन्द्र में थेरेपी के लिए 250 दिव्यांग बच्चे पंजीकृत किए गए .

ये भी पढ़ें :शिमला में खूब उड़ा रंग और गुलाल..गंज बाजार में होली गीतों पर हुआ नृत्य

कुल्लू : आश बाल विकास केंद्र (Aash Child Development Center Kullu Child Development Center Kullu)अखाड़ा में दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित 15 दिवसीय समावेशी शिक्षा एवं थेरेपी शिविर का शुक्रवार को समाप्त हो (Camp concludes at Aash Child Development Center)गया. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने दिव्यांग बच्चों के संग होली भी खेली. शिक्षा भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए आश बाल विकास केंद्र आशा की एक किरण है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तथा सांफिया फाउंडेशन के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित हुआ तथा आश बाल विकास केंद्र को अब क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के प्रांगण में स्थापित किया जाएगा. जहां पर जिला कुल्लू के सभी दिव्यांग बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी.इस दौरान 25 दिव्यांग बच्चों तथा उनके अभिभावकों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) जरड़ की ओर से आने- जाने का किराया तथा दैनिक भत्ता की नकद राशि दी गई.

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान समावेशी शिक्षा के जिला समन्वयक सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि यह शिविर 15 दिन तक चलाया गया जिसमें 50 दिव्यांग बच्चों तथा उनके अभिाभावकों ने भाग लिया. आश बाल विकास केन्द्र की निदेशक डॉ. श्रुति भारद्वाज ने बताया कि केन्द्र में थेरेपी के लिए 250 दिव्यांग बच्चे पंजीकृत किए गए .

ये भी पढ़ें :शिमला में खूब उड़ा रंग और गुलाल..गंज बाजार में होली गीतों पर हुआ नृत्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.