ETV Bharat / city

राष्ट्रीय मनाली विंटर कार्निवाल-2022 के प्रतिभागियों को शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने किया सम्मानित - राष्ट्रीय शरदोत्सव मनाली 2022

मनाली विंटर कार्निवाल में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले महिला मंडलों सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के अधिकरियों और कर्मचारियों को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सम्मानित (Govind Thakur honored the participants) किया. वहीं, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने माउंटेनियरिंग संस्थान में ही 28 लाख रुपये की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लाईफ सेविंग सपोर्टस ऐम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Govind Thakur honored the participants
गोविंद ठाकुर ने प्रतिभागियों को किया सम्मानित
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 6:12 PM IST

कुल्लू: पांच दिवसीय राष्ट्रीय शरदोत्सव मनाली-2022 (Manali Winter Carnival-2022) के दौरान झांकी प्रतियोगिताओं, कुल्लवी नाटी, फैशन शो, रस्साकशी तथा उत्सव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के अधिकरियों और कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए माउंटेनियरिंग संस्थान मनाली (अलेऊ) के (Mountaineering Institute Manali) सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Govind Thakur honored the participants) ने नग्गर विकास खंड के 154 महिला मंडलों को 15 लाख 40 हजार रुपये की राशि के चेक प्रदान कर सम्मानित किया. इसमें प्रत्येक महिला मंडल को 10-10 हजार रुपये की राशि के चेक दिए गए. इन महिला मंडलों ने विंटर कॉर्निवल के दौरान 2 जनवरी 2022 को मनाली मॉल रोड पर निकाली गई भव्य झांकी प्रतियोगिता में भाग लिया था. इसी प्रकार कुल्लवी नाटी प्रतियोगिता में लेफ्ट और राइट बैंक के 118 महिला मंडलों को विंटर कार्निवाल के दौरान मॉल रोड पर शानदार नाटी के (Kullu Nati Competition) लिए 2 लाख रुपये की राशि का चेक प्रदान किया गया. यह राशि इन सभी महिला मंडलों में समान रूप से वितरित की जाएगी.

झांकी प्रतियोगिता में मां दुर्गा महिला मंडल मनाली ने पहला स्थान, दाणीदार महिला मंडल गोशाल ने दूसरा और मथियाणां महिला मंडल को तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए लगभग 30 हजार, 20 हजार तथा 10 हजार रुपये के चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया. इसी प्रकार फैशन शो प्रतियोगिता में जमदग्नि महिला मंडल प्रीणी को पहले स्थान के लिए 10 हजार रुपए, महिला मंडल मथियाणा को दूसरे स्थान के लिए 6 हजार और महिला मंडल बशिष्ठ को तीसरे स्थान के लिए 4 हजार रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया.

रस्साकशी में मोनिका महिला मंडल हिंबरी, विपाशा महिला मंडल रायसन को पहला तथा दूसरा स्थान प्राप्त करने के लिए 15 हजार और 10 हजार रुपये की राशि के चेक प्रदान किए गए. कुल्लवी नाटी में प्रथम पुरस्कार राइट बैंक तथा दूसरा पुरस्कार लेफ्ट बैंक ने प्राप्त किया. कुल्लवी नाटी में (वेस्ट डांस) में महिला मंडल छयाल ने पहला, शिव शक्ति महिला मंडल सियाल ने दूसरा और गायत्री महिला मंडल जगतसुख ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसके अतिरिक्त नगर परिषद मनाली, मनाली प्रशासन, मनाली होटलियर्स संघ के अध्यक्ष व पदाधिकरियों सहित अन्य संस्थाओं को विंटर कार्निवाल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने तथा योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया.


इससे पहले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने माउंटेनियरिंग संस्थान (Mountaineering Institute Manali) में ही 28 लाख रुपये की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लाइफ सेविंग सपोर्टस ऐम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ऐम्बुलेंस मनाली अस्पताल के लिए प्रदान की गई. इस ऐम्बुलेंस में वेंटीलेटर, ईसीजी और ऑक्सीजन की सुविधाएं उपलब्ध हैं. इससे मनाली सिविल अस्पताल में विशेषकर दुर्घटना वाले और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को पीजीआई तथा शिमला ले जाने में बेहतर सुविधा मिलेगी.

उन्होंने इस दौरान 100 बिस्तरों के सिविल अस्पताल मनाली में (Civil Hospital Manali) स्थापित किए जाने वाले 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता के ऑक्सीजन संयत्र का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस ऑक्सीजन संयत्र को सिविल अस्पताल मनाली में स्थापित किया जाएगा जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी. उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल मनाली में शीघ्र ही 6-7 और विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं लोगों को प्राप्त होंगी. अस्पताल के साथ लगती ग्राउंड की लगभग 7 बीघा जमीन को स्वास्थ्य विभाग के नाम कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : हिमाचल में ठेकेदारों की हड़ताल पर बोले सीएम जयराम- सरकार कॉन्ट्रैक्टर्स के खिलाफ नहीं, लेकिन मामला न्यायालय का है

कुल्लू: पांच दिवसीय राष्ट्रीय शरदोत्सव मनाली-2022 (Manali Winter Carnival-2022) के दौरान झांकी प्रतियोगिताओं, कुल्लवी नाटी, फैशन शो, रस्साकशी तथा उत्सव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के अधिकरियों और कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए माउंटेनियरिंग संस्थान मनाली (अलेऊ) के (Mountaineering Institute Manali) सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Govind Thakur honored the participants) ने नग्गर विकास खंड के 154 महिला मंडलों को 15 लाख 40 हजार रुपये की राशि के चेक प्रदान कर सम्मानित किया. इसमें प्रत्येक महिला मंडल को 10-10 हजार रुपये की राशि के चेक दिए गए. इन महिला मंडलों ने विंटर कॉर्निवल के दौरान 2 जनवरी 2022 को मनाली मॉल रोड पर निकाली गई भव्य झांकी प्रतियोगिता में भाग लिया था. इसी प्रकार कुल्लवी नाटी प्रतियोगिता में लेफ्ट और राइट बैंक के 118 महिला मंडलों को विंटर कार्निवाल के दौरान मॉल रोड पर शानदार नाटी के (Kullu Nati Competition) लिए 2 लाख रुपये की राशि का चेक प्रदान किया गया. यह राशि इन सभी महिला मंडलों में समान रूप से वितरित की जाएगी.

झांकी प्रतियोगिता में मां दुर्गा महिला मंडल मनाली ने पहला स्थान, दाणीदार महिला मंडल गोशाल ने दूसरा और मथियाणां महिला मंडल को तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए लगभग 30 हजार, 20 हजार तथा 10 हजार रुपये के चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया. इसी प्रकार फैशन शो प्रतियोगिता में जमदग्नि महिला मंडल प्रीणी को पहले स्थान के लिए 10 हजार रुपए, महिला मंडल मथियाणा को दूसरे स्थान के लिए 6 हजार और महिला मंडल बशिष्ठ को तीसरे स्थान के लिए 4 हजार रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया.

रस्साकशी में मोनिका महिला मंडल हिंबरी, विपाशा महिला मंडल रायसन को पहला तथा दूसरा स्थान प्राप्त करने के लिए 15 हजार और 10 हजार रुपये की राशि के चेक प्रदान किए गए. कुल्लवी नाटी में प्रथम पुरस्कार राइट बैंक तथा दूसरा पुरस्कार लेफ्ट बैंक ने प्राप्त किया. कुल्लवी नाटी में (वेस्ट डांस) में महिला मंडल छयाल ने पहला, शिव शक्ति महिला मंडल सियाल ने दूसरा और गायत्री महिला मंडल जगतसुख ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसके अतिरिक्त नगर परिषद मनाली, मनाली प्रशासन, मनाली होटलियर्स संघ के अध्यक्ष व पदाधिकरियों सहित अन्य संस्थाओं को विंटर कार्निवाल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने तथा योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया.


इससे पहले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने माउंटेनियरिंग संस्थान (Mountaineering Institute Manali) में ही 28 लाख रुपये की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लाइफ सेविंग सपोर्टस ऐम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ऐम्बुलेंस मनाली अस्पताल के लिए प्रदान की गई. इस ऐम्बुलेंस में वेंटीलेटर, ईसीजी और ऑक्सीजन की सुविधाएं उपलब्ध हैं. इससे मनाली सिविल अस्पताल में विशेषकर दुर्घटना वाले और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को पीजीआई तथा शिमला ले जाने में बेहतर सुविधा मिलेगी.

उन्होंने इस दौरान 100 बिस्तरों के सिविल अस्पताल मनाली में (Civil Hospital Manali) स्थापित किए जाने वाले 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता के ऑक्सीजन संयत्र का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस ऑक्सीजन संयत्र को सिविल अस्पताल मनाली में स्थापित किया जाएगा जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी. उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल मनाली में शीघ्र ही 6-7 और विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं लोगों को प्राप्त होंगी. अस्पताल के साथ लगती ग्राउंड की लगभग 7 बीघा जमीन को स्वास्थ्य विभाग के नाम कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : हिमाचल में ठेकेदारों की हड़ताल पर बोले सीएम जयराम- सरकार कॉन्ट्रैक्टर्स के खिलाफ नहीं, लेकिन मामला न्यायालय का है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.