ETV Bharat / city

मंडी के विकास को देखते हुए जनता बीजेपी के साथ, ब्रिगेडियर खुशाल सिंह बनेंगे सांसद: गोविंद ठाकुर - मंडी संसदीय क्षेत्र

मंडी लोकसभा उपचुनाव (Mandi Lok Sabha by-election) को देखते हुए ढालपुर के अटल सदन में भी कुल्लू बीजेपी मंडल की विशेष बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र (Mandi Parliamentary Constituency) के विकास को देखते हुए जनता बीजेपी के साथ है.

Education Minister held a meeting with BJP workers in Dhalpur
ढालपुर में शिक्षा मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 3:29 PM IST

कुल्लू: हिमाचल में उपचुनाव को लेकर दनि-प्रतिदिन राजनीतिक गतिविधियां तेज होती जा रही हैं. चुनाव की तारीख नजदीक आते ही बीजेपी भी जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुट गई है. मंडी लोकसभा उपचुनाव (Mandi Lok Sabha by-election) को देखते हुए जहां सभी राजनीतिक दल चुनावी प्रचार में जुट गए हैं तो वहीं कार्यकर्ताओं के साथ विशेष बैठक आयोजित की जा रही है. जिला कुल्लू में भी भाजपा ने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करनी शुरू कर दी है, ताकि उपचुनावों में बीजेपी प्रत्याशी को बहुमत हासिल हो सके.



जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के अटल सदन में भी कुल्लू बीजेपी मंडल की विशेष बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) विशेष रूप से शामिल हुए. इस बैठक में प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश धर्माणी, राम सिंह व महेश्वर सिंह भी बैठक में शामिल रहे. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र (Mandi Parliamentary Constituency) के विकास को देखते हुए जनता बीजेपी के साथ है. मंडी संसदीय सीट बीजेपी के पास रही है और आगामी दिनों में भी यह बीजेपी के पास ही रहेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए बीजेपी ने बूथ स्तर पर भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करनी शुरू कर दी है.

वीडियो.

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि लोकसभा उपचुनाव को लेकर जगह-जगह कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रचार भी किया जा रहा है. शिक्षा मंत्री कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में विकास कार्य में कोई कमी नहीं रखी गई है. जिसका उदाहरण कुल्लू विधानसभा है जहां पर बीते 4 सालों में 300 करोड़ रुपये से अधिक के शिलान्यास व उद्घाटन हुए हैं. मंडी सीट पर बीजेपी ने रि. ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर को टिकट दिया है और खुशाल ठाकुर ने कारगिल युद्ध में अपने अदम्य साहस का परिचय दिया है. ऐसे में जनता राष्ट्रभक्ति की भावना को देखते हुए बीजेपी का समर्थन कर रही है.

ये भी पढ़ें: कन्हैया की बांसुरी के सहारे हिमाचल में अपना भविष्य ढूंढ रही कांग्रेस: वीरेंद्र कंवर

ये भी पढ़ें: उपचुनाव: 'जयराम ठाकुर के कार्यकाल में विकास का नया अध्याय लिखेगी भाजपा, अर्की में खिलेगा कमल'

कुल्लू: हिमाचल में उपचुनाव को लेकर दनि-प्रतिदिन राजनीतिक गतिविधियां तेज होती जा रही हैं. चुनाव की तारीख नजदीक आते ही बीजेपी भी जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुट गई है. मंडी लोकसभा उपचुनाव (Mandi Lok Sabha by-election) को देखते हुए जहां सभी राजनीतिक दल चुनावी प्रचार में जुट गए हैं तो वहीं कार्यकर्ताओं के साथ विशेष बैठक आयोजित की जा रही है. जिला कुल्लू में भी भाजपा ने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करनी शुरू कर दी है, ताकि उपचुनावों में बीजेपी प्रत्याशी को बहुमत हासिल हो सके.



जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के अटल सदन में भी कुल्लू बीजेपी मंडल की विशेष बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) विशेष रूप से शामिल हुए. इस बैठक में प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश धर्माणी, राम सिंह व महेश्वर सिंह भी बैठक में शामिल रहे. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र (Mandi Parliamentary Constituency) के विकास को देखते हुए जनता बीजेपी के साथ है. मंडी संसदीय सीट बीजेपी के पास रही है और आगामी दिनों में भी यह बीजेपी के पास ही रहेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए बीजेपी ने बूथ स्तर पर भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करनी शुरू कर दी है.

वीडियो.

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि लोकसभा उपचुनाव को लेकर जगह-जगह कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रचार भी किया जा रहा है. शिक्षा मंत्री कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में विकास कार्य में कोई कमी नहीं रखी गई है. जिसका उदाहरण कुल्लू विधानसभा है जहां पर बीते 4 सालों में 300 करोड़ रुपये से अधिक के शिलान्यास व उद्घाटन हुए हैं. मंडी सीट पर बीजेपी ने रि. ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर को टिकट दिया है और खुशाल ठाकुर ने कारगिल युद्ध में अपने अदम्य साहस का परिचय दिया है. ऐसे में जनता राष्ट्रभक्ति की भावना को देखते हुए बीजेपी का समर्थन कर रही है.

ये भी पढ़ें: कन्हैया की बांसुरी के सहारे हिमाचल में अपना भविष्य ढूंढ रही कांग्रेस: वीरेंद्र कंवर

ये भी पढ़ें: उपचुनाव: 'जयराम ठाकुर के कार्यकाल में विकास का नया अध्याय लिखेगी भाजपा, अर्की में खिलेगा कमल'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.