ETV Bharat / city

आचार संहिता हटते ही देवी-देवताओं को नजराना देगी सरकार, कांग्रेस कर रही राजनीति: गोविंद सिंह ठाकुर

author img

By

Published : Oct 19, 2021, 7:13 PM IST

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेता देवी-देवताओं के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, जो सही नहीं है. कोरोना संकट के बीच सरकार ने देवी-देवताओं का सम्मान रखते हुए पारंपरिक संस्कृति को कायम रखा है. सभी देवी-देवताओं को दशहरे में आमंत्रित किया है और कुल्लू दशहरा धूमधाम से मनाया जा रहा है.

देव समाज
गोविंद ठाकुर

कुल्लू: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश भाजपा देवी-देवताओं का सम्मान करती है. देवी-देवताओं के नाम पर भाजपा ने कभी राजनीति नहीं की है. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने साल 2018 से लेकर 2019 तक देव समाज के कल्याण के लिए कुल्लू में चार करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी है, जबकि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में देव समाज के लिए कभी कोई इतनी बड़ी राशि जारी नहीं की. ऐसे में अब आचार संहिता के खत्म होते ही दशहरा में आए देवी-देवताओं को सरकार के द्वारा नजराना भी दिया जाएगा.

शिक्षा मंत्री ने नग्गर में आयोजित भाजयुमो सम्मेलन सहित 14 मील में आयोजित ओबीसी के सम्मेलन में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेता देवी-देवताओं के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, जो सही नहीं है. कोरोना संकट के बीच सरकार ने देवी-देवताओं का सम्मान रखते हुए पारंपरिक संस्कृति को कायम रखा है. सभी देवी-देवताओं को दशहरे में आमंत्रित किया है और कुल्लू दशहरा धूमधाम से मनाया जा रहा है. देवी-देवताओं का सम्मान करते हुए प्रदेश सरकार चुनाव आचार सहिंता हटते ही नजराना भेंट करेगी.

वीडियो

शिक्षा मंत्री ने सम्मेलन के दौरान युवाओं में ऊर्जा का संचार किया और बूथ स्तर पर काम करते हुए भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को भारी मतों से जीताने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि ब्रिगेडियर खुशाल सिंह कारगिल हीरो के नाम से प्रसिद्ध हैं और देश के वीर सपूतों में उनका नाम शामिल है. वहीं, शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति पर सरकार काम कर रही है और युवाओं को विश्व स्तर पर शिक्षा प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का बेहतर प्रयास किया जा रहा है.

वहीं, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह दो बार सांसद रही हैं, लेकिन वह सांसद निधि को भी पूर्ण रूप से खर्च नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि भाजपा की जन हितैषी नीतियों के कारण कई लोग कांग्रेस छोड़ भाजपा में शमिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें : आज देश में महंगाई व बेरोजगारी कांग्रेस की देनः जयराम ठाकुर

कुल्लू: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश भाजपा देवी-देवताओं का सम्मान करती है. देवी-देवताओं के नाम पर भाजपा ने कभी राजनीति नहीं की है. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने साल 2018 से लेकर 2019 तक देव समाज के कल्याण के लिए कुल्लू में चार करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी है, जबकि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में देव समाज के लिए कभी कोई इतनी बड़ी राशि जारी नहीं की. ऐसे में अब आचार संहिता के खत्म होते ही दशहरा में आए देवी-देवताओं को सरकार के द्वारा नजराना भी दिया जाएगा.

शिक्षा मंत्री ने नग्गर में आयोजित भाजयुमो सम्मेलन सहित 14 मील में आयोजित ओबीसी के सम्मेलन में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेता देवी-देवताओं के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, जो सही नहीं है. कोरोना संकट के बीच सरकार ने देवी-देवताओं का सम्मान रखते हुए पारंपरिक संस्कृति को कायम रखा है. सभी देवी-देवताओं को दशहरे में आमंत्रित किया है और कुल्लू दशहरा धूमधाम से मनाया जा रहा है. देवी-देवताओं का सम्मान करते हुए प्रदेश सरकार चुनाव आचार सहिंता हटते ही नजराना भेंट करेगी.

वीडियो

शिक्षा मंत्री ने सम्मेलन के दौरान युवाओं में ऊर्जा का संचार किया और बूथ स्तर पर काम करते हुए भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को भारी मतों से जीताने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि ब्रिगेडियर खुशाल सिंह कारगिल हीरो के नाम से प्रसिद्ध हैं और देश के वीर सपूतों में उनका नाम शामिल है. वहीं, शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति पर सरकार काम कर रही है और युवाओं को विश्व स्तर पर शिक्षा प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का बेहतर प्रयास किया जा रहा है.

वहीं, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह दो बार सांसद रही हैं, लेकिन वह सांसद निधि को भी पूर्ण रूप से खर्च नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि भाजपा की जन हितैषी नीतियों के कारण कई लोग कांग्रेस छोड़ भाजपा में शमिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें : आज देश में महंगाई व बेरोजगारी कांग्रेस की देनः जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.