ETV Bharat / city

पिणसू थाच में भांग मलाई का मामला: पूछताछ के लिए थाने तलब किये जा रहे चरस माफिया से जुड़े लोग - कुल्लू पुलिस

कुल्लू पार्वती घाटी के पीणी-तलपीणी के जंगल पिणसू थाच में नशा माफियाओं पर पुलिस ने कार्रवाई करके वन विभाग, वाइल्ड लाइफ और राजस्व विभाग को नोटिस भेजकर जवाब देने को कहा है. दरअसल कुल्लू की पार्वती घाटी के पिणसू में दबिश के बाद 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 10:00 AM IST

कुल्लू: जिला की पार्वती घाटी के पीणी-तलपीणी के जंगल पिणसू थाच में नशा माफिया पर पुलिस ने कार्रवाई करके वन विभाग, वाइल्ड लाइफ और राजस्व विभाग को नोटिस भेजकर जवाब देने को कहा है.

मामले में गिरफ्तार चरस माफियाओं की कॉल डिटेल को कुल्लू पुलिस खंगाल रही है. कॉल डिटेल से पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार कितने लोगों से चरस माफिया ने किन-किन नंबर्स से बातचीत की है.

पुलिस को शक है कि चरस माफिया से संपर्क रखने वाले लोग भी नशे के काले कारोबार से जुड़े हुए हैं, इसलिए पुलिस नशा माफिया से जुड़े लोगों की पहचान कर उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुला रही है. ऐसे में कई लोगों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है.

वीडियो

गौर रहे कि पार्वती वैली के पिणसू में दबिश के बाद 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं और ये सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं. वहीं, पिछले दिन नेपाली मूल की पांच महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है. ये महिलाओं भांग मलाई का काम कर रही थी.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पिणसू थाच में चरस माफिया पर हुई कार्रवाई के बाद अब माफिया से जुड़े लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में कोई और शामिल पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कुल्लू: जिला की पार्वती घाटी के पीणी-तलपीणी के जंगल पिणसू थाच में नशा माफिया पर पुलिस ने कार्रवाई करके वन विभाग, वाइल्ड लाइफ और राजस्व विभाग को नोटिस भेजकर जवाब देने को कहा है.

मामले में गिरफ्तार चरस माफियाओं की कॉल डिटेल को कुल्लू पुलिस खंगाल रही है. कॉल डिटेल से पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार कितने लोगों से चरस माफिया ने किन-किन नंबर्स से बातचीत की है.

पुलिस को शक है कि चरस माफिया से संपर्क रखने वाले लोग भी नशे के काले कारोबार से जुड़े हुए हैं, इसलिए पुलिस नशा माफिया से जुड़े लोगों की पहचान कर उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुला रही है. ऐसे में कई लोगों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है.

वीडियो

गौर रहे कि पार्वती वैली के पिणसू में दबिश के बाद 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं और ये सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं. वहीं, पिछले दिन नेपाली मूल की पांच महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है. ये महिलाओं भांग मलाई का काम कर रही थी.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पिणसू थाच में चरस माफिया पर हुई कार्रवाई के बाद अब माफिया से जुड़े लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में कोई और शामिल पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Intro:पूछताछ के लिए थाने तलब किये जारहे चरस माफिया से जुड़े लोगBody:

जिला कुल्लू की पार्वती घाटी के पीणी-तलपीणी के जंगल पिणसू थाच में नशा माफिया पर कार्रवाई के पुलिस ने जहां, वन विभाग, वाइल्ड लाइफ और राजस्व विभाग को नोटिस भेजकर जवाब देने को कहा है, वहीं अब पुलिस चरस माफिया से जुड़े कई लोगों तक पहुंचने में लग गई है। पुलिस मामले में गिरफ्तार चरस माफिया की कॉल डिटेल को खंगाल रही है। कॉल डिटेल में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार कितने लोगों से चरस की खेती निकालने के दौरान बातचीत की गई है। अगर बातचीत हुई है तो किन नंबरों से हुई है। पुलिस को शक है कि चरस माफिया से संपर्क रखने वाले लोग भी नशे के काले कारोबार से जुड़े हैं। इसके लिए पुलिस नशा माफिया से जुड़े लोगों की पहचान कर उन्हें पूछताछ के लिए थाने बुला रही है। पूछताछ के दौरान पुलिस उनसे स्पष्टीकरण मांगेगी। अगर पुलिस पूछताछ में जवाब से संतुष्ट नहीं होती तो कार्रवाई अमल में लाएगी। ऐसे में पुलिस की मामले में सख्ती के बाद कई लोगों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर माफिया से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। गौर रहे कि पार्वती वैली के पिणसू में दबिश के बाद 31 लोग पहले ही गिरफ्तार हैं। ये सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं। पुलिस छानबीन के दौरान गिरफ्तार आरोपी अगर राज उगलते हैं तो मामले में कई और गिरफ्तार हो सकते हैं। Conclusion:उधर, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पिणसू थाच में चरस माफिया पर हुई कार्रवाई के बाद अब माफिया से जुड़े लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए बुलाया गया है। अगर मामले में संलिप्त पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.