कुल्लू: जिला की पार्वती घाटी के पीणी-तलपीणी के जंगल पिणसू थाच में नशा माफिया पर पुलिस ने कार्रवाई करके वन विभाग, वाइल्ड लाइफ और राजस्व विभाग को नोटिस भेजकर जवाब देने को कहा है.
मामले में गिरफ्तार चरस माफियाओं की कॉल डिटेल को कुल्लू पुलिस खंगाल रही है. कॉल डिटेल से पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार कितने लोगों से चरस माफिया ने किन-किन नंबर्स से बातचीत की है.
पुलिस को शक है कि चरस माफिया से संपर्क रखने वाले लोग भी नशे के काले कारोबार से जुड़े हुए हैं, इसलिए पुलिस नशा माफिया से जुड़े लोगों की पहचान कर उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुला रही है. ऐसे में कई लोगों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है.
गौर रहे कि पार्वती वैली के पिणसू में दबिश के बाद 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं और ये सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं. वहीं, पिछले दिन नेपाली मूल की पांच महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है. ये महिलाओं भांग मलाई का काम कर रही थी.
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पिणसू थाच में चरस माफिया पर हुई कार्रवाई के बाद अब माफिया से जुड़े लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में कोई और शामिल पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.