कुल्लू: पुलिस ने एक बार फिर नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. जिला मुख्यालय कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर में पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस ने बुधवार को नाकेबंदी के दौरान एक युवक को तलाशी के लिए रोका. तलाशी के दौरान युवक के पास से 10 ग्राम चरस बरमाद हुआ. आरोपी की पहचान 29 वर्षीय नेश राम, निवासी पिपलागे भुंतर के तौर पर हुई है. मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की है. पुलिस मामला दर्जकर छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: 6 फरवरी: सुबह 8 बजे तक की 10 बड़ी खबरें