कुल्लू: हिमाचल में नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे (Drug Smuggler in Himachal ) हैं. पुलिस आए दिन नशे की बड़ी खेप के साथ तस्करों को गिरफ्तार कर रही (Drug Smuggler in Kullu) है. शनिवार को कुल्लू में पुलिस की विशेष जांच टीम ने बन्दरोल में नेपाली मूल के व्यक्ति से 1 किलो 208 ग्राम चरस बरामद की (Drug Smuggler Arrested in Bandrol) है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लिया और आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विशेष जांच टीम कुल्लू के बन्दरोल के पास गश्त कर रही थी. उसी दौरान टीम ने एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोका. नेपाली मूल का व्यक्ति पुलिस टीम को अपने पास आता देख घबरा गया और पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से यह चरस बरामद (Drug Smuggler Arrested in Kullu) हुई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी व्यक्ति की पहचान सूरज राणा निवासी नेपाल के रूप में हुई जो इन दिनों मनाली में रह रहा है.
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, आरोपी सूरज राणा से इस बात की पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से चरस लेकर आया था और आगे किसे बेचने के लिए जा रहा था, ताकि चरस के काले कारोबार से जुड़े अन्य आरोपियों की कुल्लू पुलिस गिरफ्तारी कर सके.
ये भी पढ़ें: कुल्लू के बजौरा में 26 ग्राम चिट्टे के साथ व्यक्ति गिरफ्तार, कोर्ट ने 3 दिन के रिमांड पर भेजा