कुल्लू: जिला कुल्लू में सर्दी से पहले जिला दवा नियंत्रक विभाग ने जीवनरक्षक दवाइयों के सैंपल भरे हैं. विभाग ने सरकारी अस्पतालों के अलावा सरकारी सप्लाई की दुकानों के साथ दवाई की दुकानों में दबिश देते हुए छापा मारा.
बता दें कि विभाग ने 16 दवाइयों के सैंपलों को भरा है जिन्हें जांच के लिए सोलन स्थित कंडाघाट लैब भेजा गया है. विभाग के छापे से सरकारी सप्लाई और निजी क्षेत्र की दवाई की दुकानों में हड़कंप मच गया है. दवा नियंत्रक विभाग ने जिला कुल्लू के बाह्य सराज आनी की दलाश स्थित सीएचसी में छापा मार कर जीवनरक्षक दवाओं के सैंपल भरे हैं.
इसके अलावा जिला मुख्यालय ढालपुर, मणिकर्ण और बंजार में भी एक दर्जन से अधिक जीवनरक्षक दवाओं के सैंपल लिए गए हैं. गौर रहे कि कुछ दिन पहले कुल्लू पुलिस ने भी नशीली दवाओं को बेचने को लेकर कई मेडिकल दुकानों में छापा मारा था.
जिला दवा नियंत्रक विभाग के इंस्पेक्टर दिनेश गौतम ने कहा कि उन्होंने जिले में 16 दवाइयों के सैंपल भरे हैं. शिकायत के आधार पर सीएचसी दलाश में भी छापा मार कर दो सैंपल भरे हैं. सैंपल को जांच के लिए कंडाघाट भेजा गया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और खासकर नशीली दवाओं पर नजर रखी जाएगी.