कुल्लू: बालीचौकी-गोपालपुर उठाऊ पेयजल योजना का 14 अगस्त को उद्घाटन होना था, लेकिन उससे पहले ही ये लीक हो गया. सीएम जयराम ठाकुर को उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन करना था. ऐसे में स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है.
लोगों का कहना है कि सही से काम नहीं हुआ है. यही कारण है कि उद्घाटन से पहले ही टैंक लीक हो गया. ग्राम पंचायत चकुरठा के पूर्व उप प्रधान बलवीर ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि गुणवत्ता के आधार पर काम नहीं किया गया. इस योजना से बाली चौकी से गोपालपुर, कोटला, चकुरठा, पल्लदी, थाटीवीड आदि पंचायतों फायदा होता, लेकिन उद्घाटन से पहले ही ये लीक हो गया. जगह-जगह टंकी से पानी निकल रहा है.
इस संबध में आईपीएच विभाग को जानकारी दी गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ. ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग उठाई है.
ये भी पढ़ें:खालिस्तान समर्थकों को चुनौती: कांग्रेस ने विधानसभा परिसर में फहराया तिरंगा