आनी: आनी खंड की लगौटी पंचायत के कुआ गांव की विवाहिता ने ससुराल वालों पर दहेज की मांग और बच्चा ना होने पर प्रताड़ित करने की शिकायत पुलिस थाना आनी में की है. विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह आनी तहसील के गांव कुआ के प्रवेश कुमार के साथ 4 साल पहले हुआ था. पति प्रवेश उसे हमेशा बच्चा ना होने पर प्रताड़ित करता है.
ससुराल पक्ष पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
विवाहिता ने आरोप लगाया है कि उसके पति प्रवेश कुमार सहित सास, ससुर, जेठ, जेठानी रोज बच्चा ना होने पर ताने मारते हैं और प्रताड़ित करते हैं. वहीं, पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ ससुराल पक्ष के लोग मारपीट भी करते थे. उसे जान से मारने की कोशिश भी गई है.
डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने बताया कि विवाहिता की रिपोर्ट पर घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज कर पीड़िता को महिला व बाल कल्याण विभाग के पास भेज दिया गया है. हस्तांतरित कर दिया है.
ये भी पढ़ें: उदयपुर-तिन्दी सड़क मार्ग भूस्खलन के कारण बंद, पुलिस ने पीठ पर उठा कर मरीजों को दूसरी ओर पहुंचाया