कुल्लू: प्रदेश से जो भी सांसद वह चाहे लोकसभा के हो या राज्यसभा के हों, वह सब मिलकर जल्द ही दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात करेंगे और हिमाचल के हितों की मांग भी प्रधानमंत्री के समक्ष रखी जाएगी. यह बात कुल्लू पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने कही.
डॉक्टर सिकंदर कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा देश विकास की राह पर चल रहा है और इससे हिमाचल भी अछूता नहीं है. इसके बावजूद हिमाचल में बेहतर शिक्षा व युवाओं के लिए रोजगार आसानी से उपलब्ध हो. इसके लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नीति बनाने की मांग की जाएगी.
इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के देव सदन में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन में भी भाग लिया. सांसद बनने के बाद पहली बार पहुंचे डॉ. सिकंदर कुमार का कॉलेज गेट में बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. वहीं, सम्मेलन में भी उन्होंने अनुसूचित जाति मोर्चा को संगठन की कार्यप्रणाली के बारे में अवगत करवाया. सिकंदर कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विकास की राह पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. वहीं, यहां पर उच्च गुणवत्ता की शिक्षा छात्रों को मिल सके इसके लिए विशेष रूप से प्रयास करेंगे.
सिकंदर ने कहा कि आज हिमाचल की गिनती भी देश के उन राज्यों में होती है. जहां विकास की दर सबसे अधिक है और इसी का फायदा आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को एक बार फिर से मिलेगा. वहीं, आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने कहा कि आम पार्टी सिर्फ सोशल मीडिया में ही सक्रिय नजर आ रही है, जबकि धरातल पर उनका कोई भी वजूद नहीं है. ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा एक बार फिर से बहुमत पर आएगी और प्रदेश में सरकार बनाएगी.