ETV Bharat / city

देवता ब्रह्मा के दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु, भगवान हल कर रहे लोगों की समस्याएं - kullu news

ब्रह्मा देवता के कैंप में जहां श्रद्धालू अपनी समस्याओं व व्याधियों को लेकर आ रहे हैं. वहीं, ब्रह्मा देवता अपने भक्तों की समस्याओं का समाधन कर रहे हैं. ब्रह्मा देवता के पास बहुत सारे लोग अपनी मुरादें मांगने आ रहे हैं और बहुत सारे मनोकामना पूर्ण होने पर भेंट चढ़ा रहे हैं.

Devotees seek blessings from Devta Brahma
देवता ब्रह्मा
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 12:28 PM IST

कुल्लू: देवता ब्रह्मा जी के कैंप में श्रद्धालु दर्शन पाकर धन्य हो रहे हैं. ब्रह्मा देवता के कैंप में जहां श्रद्धालू अपनी समस्याओं व व्याधियों को लेकर आ रहे हैं. वहीं, ब्रह्मा देवता अपने भक्तों की समस्याओं का समाधन कर रहे हैं.

ब्रह्मा देवता के पास बहुत सारे लोग अपनी मुरादें मांगने आ रहे हैं और बहुत सारे मनोकामना पूर्ण होने पर भेंट चढ़ा रहे हैं. ब्रह्मा भगवान के पुजारी विकास कात्यायन, कारदार उत्तम राम, लंबरदार आशु ठाकुर,गुर जीत राम ने बताया कि उन्हें वेहद खुशी है कि ब्रह्मा देवता को इस कोरोना जैसी संकट की घड़ी में भी दशहरा पर्व में बुलाया है और देवता के दर्शन पाकर सभी श्रद्धालु धन्य हो रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

पुजारी विकास कात्यायन ने कहा कि आदि ब्रह्मा जिला का अधिष्ठाता देवता है और दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. गौर रहे कि आदि ब्रह्मा के प्रदेश में दो ही मंदिर है. पहला मंदिर कुल्लू खोखण गांव में हैं जबकि दूसरा मंडी जिला के टिहरी गांव में हैं. पहले आदि ब्रह्मा कुल्लू आए और उसके बाद मंडी के राजा द्वारा ब्रह्मा जी का एक मोहरा चोरी करके टिहरी गांव में पहुंचाया. इसलिए देवता ब्रह्मा की मान्यता दोनों स्थानों पर है.

ये भी पढ़ें: स्कूलों में शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद खुली विभाग की नींद, स्टाफ को लेकर भी जारी की एसओपी

ये भी पढ़ें: PMO कॉफी टेबल बुक में लहराएगा सिरमौर का परचम, पॉली ब्रिक्स पर लिखा जाएगा आर्टिकल

कुल्लू: देवता ब्रह्मा जी के कैंप में श्रद्धालु दर्शन पाकर धन्य हो रहे हैं. ब्रह्मा देवता के कैंप में जहां श्रद्धालू अपनी समस्याओं व व्याधियों को लेकर आ रहे हैं. वहीं, ब्रह्मा देवता अपने भक्तों की समस्याओं का समाधन कर रहे हैं.

ब्रह्मा देवता के पास बहुत सारे लोग अपनी मुरादें मांगने आ रहे हैं और बहुत सारे मनोकामना पूर्ण होने पर भेंट चढ़ा रहे हैं. ब्रह्मा भगवान के पुजारी विकास कात्यायन, कारदार उत्तम राम, लंबरदार आशु ठाकुर,गुर जीत राम ने बताया कि उन्हें वेहद खुशी है कि ब्रह्मा देवता को इस कोरोना जैसी संकट की घड़ी में भी दशहरा पर्व में बुलाया है और देवता के दर्शन पाकर सभी श्रद्धालु धन्य हो रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

पुजारी विकास कात्यायन ने कहा कि आदि ब्रह्मा जिला का अधिष्ठाता देवता है और दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. गौर रहे कि आदि ब्रह्मा के प्रदेश में दो ही मंदिर है. पहला मंदिर कुल्लू खोखण गांव में हैं जबकि दूसरा मंडी जिला के टिहरी गांव में हैं. पहले आदि ब्रह्मा कुल्लू आए और उसके बाद मंडी के राजा द्वारा ब्रह्मा जी का एक मोहरा चोरी करके टिहरी गांव में पहुंचाया. इसलिए देवता ब्रह्मा की मान्यता दोनों स्थानों पर है.

ये भी पढ़ें: स्कूलों में शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद खुली विभाग की नींद, स्टाफ को लेकर भी जारी की एसओपी

ये भी पढ़ें: PMO कॉफी टेबल बुक में लहराएगा सिरमौर का परचम, पॉली ब्रिक्स पर लिखा जाएगा आर्टिकल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.