ETV Bharat / city

पुलिस ने परिजनों को सौंपा युवक का शव, तीन दिन पहले ब्यास नदी में लगाई थी छलांग

author img

By

Published : Jul 13, 2019, 7:51 PM IST

परिजनों के अनुसार युवक पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, जिसकी वजह से उसने ब्यास नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि शव को लेकर परिजन पंजाब रवाना हो गए हैं.

FILE PHOTO

कुल्लू: जिला के मुख्यालय अखाड़ा बाजार से व्यास नदी में छलांग लगाने वाले युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने शव सौंपने से पहले सभी कानूनी प्रक्रिया को पूर्ण किया और परिजनों के बयान को भी दर्ज किया.

परिजनों के अनुसार युवक पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, जिसकी वजह से उसने व्यास नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि शव को लेकर परिजन पंजाब रवाना हो गए हैं.
एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि ब्यास नदी में छलांग लगाने वाले युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान मंजीत सिंह निवासी सोडी छटा कपूरथला पंजाब के रुप में हुई है.

वीडियो

गौर रहे कि तीन दिन पहले ही युवक ने अखाड़ा बाजार के टापू पुल से ब्यास नदी में छलांग लगाई थी. घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, लेकिन नदी में पानी ज्यादा होने से उसका पता नहीं चल पा रहा था. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया.

कुल्लू: जिला के मुख्यालय अखाड़ा बाजार से व्यास नदी में छलांग लगाने वाले युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने शव सौंपने से पहले सभी कानूनी प्रक्रिया को पूर्ण किया और परिजनों के बयान को भी दर्ज किया.

परिजनों के अनुसार युवक पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, जिसकी वजह से उसने व्यास नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि शव को लेकर परिजन पंजाब रवाना हो गए हैं.
एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि ब्यास नदी में छलांग लगाने वाले युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान मंजीत सिंह निवासी सोडी छटा कपूरथला पंजाब के रुप में हुई है.

वीडियो

गौर रहे कि तीन दिन पहले ही युवक ने अखाड़ा बाजार के टापू पुल से ब्यास नदी में छलांग लगाई थी. घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, लेकिन नदी में पानी ज्यादा होने से उसका पता नहीं चल पा रहा था. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया.

Intro:कुल्लू
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा युवक का शवBody:
गत दिनों व्यास नदी में लगाई थी छलांग

जिला कुल्लू के मुख्यालय अखाड़ा बाजार से व्यास नदी में छलांग लगाने वाले युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। वही परिजन भी युवक के शव को लेकर पंजाब की ओर रवाना हो गए। पुलिस ने शव सौंपने से पहले सभी कानूनी प्रक्रिया को पूर्ण किया और परिजनों के बयान को भी दर्ज किया गया। वहीं परिजनों के अनुसार युवक पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। जिसके चलते उसने व्यास नदी में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। गौर रहे कि अखाड़ा बाजार के टापू पुल से ब्यास में छलांग लगाने वाले युवक का शव शुक्रवार को लंकाबेकर के पास नदी में मिला है। शव की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए शवगृह पहुंचाया। तीन दिन पहले ही युवक ने नदी में छलांग लगाई थी और इसके बाद उसका पता नहीं चला। पुलिस ने लापता युवक की तलाश की थी लेकिन नदी में पानी अधिक होने से उसका पता नहीं चल पा रहा था। मृतक की पहचान 33 वर्षीय मंजीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव सोडी छटा कपूरथला, जालंधर, पंजाब के रूप में हुई है। Conclusion:एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने कहा कि परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.