ETV Bharat / city

शाम 4 बजे से पहले छोड़ना होगा अटल टनल का नॉर्थ पोर्टल, मौसम को लेकर जारी निर्देश

अटल टनल रोहतांग खुलने के बाद पर्यटकों का आना जारी है. वहीं, डीसी लाहौल स्पीति पंकज राय ने बर्फबारी को देखते हुए पर्यटकों को हर हाल में शाम चार बजे तक नॉर्थ पोर्टल को छोड़ने के निर्देश जारी किए हैं. साथ ही पर्यटक वाहनों को घाटी में अब सुबह 10 से 11 बजे और दोपहर 12 से तीन बजे के बीच ही प्रवेश करने की अनुमति दी गई है.

Atal Tunnel time table
Atal Tunnel time table
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 9:41 PM IST

कुल्लूः अटल टनल रोहतांग खुलने के बाद अभी तक लाहौल में पर्यटकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. मौसम खराब होने और भारी बर्फबारी से सैलानियों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. ऐसे में घाटी की कठिन भौगोलिक परिस्थितियां और प्रतिकूल मौसम को देखते हुए प्रशासन ने सैलानियों की सुविधा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

डीसी लाहौल स्पीति पंकज राय ने कहा कि घाटी में तापमान बहुत कम हो गया है. आने वाले समय में भी स्थिति सुधरने वाली नहीं है. सुबह और शाम के समय सड़क पर बर्फ जम रही है. ऐसे में सड़कों पर वाहन चलाना खतरनाक और जोखिम भरा है. दुर्घटना से बचने के लिए वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाना जरूरी है.

इस समय सारिणी का करना होगा पालन

पर्यटक वाहनों को घाटी में अब सुबह 10 से 11 बजे और दोपहर 12 से तीन बजे के बीच ही प्रवेश करने की अनुमति दी गई है. सुबह 11 से 12 बजे एक घंटे के लिए अटल टनल रोहतांग रखरखाव के लिए बंद रखी जाएगी. सुबह 11 से 12 और 12 से तीन बजे के बीच टनल पार कर नॉर्थ पोर्टल पहुंचे. पर्यटकों को हर हाल में शाम चार बजे तक नॉर्थ पोर्टल को छोड़ना होगा.

लाहौल स्पीति पुलिस कुल्लू प्रशासन में रहेगा संपर्क

अगर सैलानियों ने केलांग, उदयपुर लाहौल के अन्य स्थानों पर होम स्टे, होटल आदि की पहले बुकिंग की हो तो उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचने की अनुमति दी जाएगी. ऐसा तभी होगा, यदि सड़क की हालत अच्छी होगी. सोलंगनाला से अटल टनल के उत्तरी छोर के लिए वाहनों को भेजने के लिए लाहौल स्पीति पुलिस कुल्लू प्रशासन से संपर्क में रहेगी.

24 जनवरी तक आदेश रहेंगे जारी

स्थानीय वाहन चालकों को भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि घाटी में अनुकूल मौसम में वाहन चलाने का अनुभव रखने वाले लोगों को केवल फोर बाई फोर वाहन लेकर और साथ में चेन लगाकर ही अनुमति दी जाएगी. यह आदेश आगामी 24 जनवरी तक जारी रहेंगे.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, लोगों की जागरूकता के कारण हार रहा कोरोना: डॉ. राहुल गुप्ता

कुल्लूः अटल टनल रोहतांग खुलने के बाद अभी तक लाहौल में पर्यटकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. मौसम खराब होने और भारी बर्फबारी से सैलानियों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. ऐसे में घाटी की कठिन भौगोलिक परिस्थितियां और प्रतिकूल मौसम को देखते हुए प्रशासन ने सैलानियों की सुविधा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

डीसी लाहौल स्पीति पंकज राय ने कहा कि घाटी में तापमान बहुत कम हो गया है. आने वाले समय में भी स्थिति सुधरने वाली नहीं है. सुबह और शाम के समय सड़क पर बर्फ जम रही है. ऐसे में सड़कों पर वाहन चलाना खतरनाक और जोखिम भरा है. दुर्घटना से बचने के लिए वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाना जरूरी है.

इस समय सारिणी का करना होगा पालन

पर्यटक वाहनों को घाटी में अब सुबह 10 से 11 बजे और दोपहर 12 से तीन बजे के बीच ही प्रवेश करने की अनुमति दी गई है. सुबह 11 से 12 बजे एक घंटे के लिए अटल टनल रोहतांग रखरखाव के लिए बंद रखी जाएगी. सुबह 11 से 12 और 12 से तीन बजे के बीच टनल पार कर नॉर्थ पोर्टल पहुंचे. पर्यटकों को हर हाल में शाम चार बजे तक नॉर्थ पोर्टल को छोड़ना होगा.

लाहौल स्पीति पुलिस कुल्लू प्रशासन में रहेगा संपर्क

अगर सैलानियों ने केलांग, उदयपुर लाहौल के अन्य स्थानों पर होम स्टे, होटल आदि की पहले बुकिंग की हो तो उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचने की अनुमति दी जाएगी. ऐसा तभी होगा, यदि सड़क की हालत अच्छी होगी. सोलंगनाला से अटल टनल के उत्तरी छोर के लिए वाहनों को भेजने के लिए लाहौल स्पीति पुलिस कुल्लू प्रशासन से संपर्क में रहेगी.

24 जनवरी तक आदेश रहेंगे जारी

स्थानीय वाहन चालकों को भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि घाटी में अनुकूल मौसम में वाहन चलाने का अनुभव रखने वाले लोगों को केवल फोर बाई फोर वाहन लेकर और साथ में चेन लगाकर ही अनुमति दी जाएगी. यह आदेश आगामी 24 जनवरी तक जारी रहेंगे.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, लोगों की जागरूकता के कारण हार रहा कोरोना: डॉ. राहुल गुप्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.