कुल्लूः जिला कुल्लू में अब तक बाहरी क्षेत्रों में कुल 12,760 लोगों ने कुल्लू आए हैं. इन सभी व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया. इनमें से 11,695 लोगों ने क्वारंटाइन को समय को पूरा कर लिया है जबकि 1,065 लोग अभी भी क्वारंटाइन पर हैं. ये जानकारी डीसी डॉ. ऋचा वर्मा ने दी
डीसी कुल्लू ने निगरानी समितियों को निर्देश दिए हैं कि क्वारंटाइन के नियमों की सख्ती से पालन किया जाए. कोई व्यक्ति अगर क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करते पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि क्वारंटाइन के नियमों को तोड़ना संबंधित परिवार के लिए भी बड़ा खतरा ला सकता है. यदि व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो स्वाभाविक है कि उसके परिजन भी संकट में आ सकते हैं. इसलिए परिवार के सदस्यों को क्वारंटाइन कर रहे व्यक्ति पर हर समय नजर रखनी चाहिए, उसका सहयोग करना चाहिए और स्वयं भी एहतियात बरतनी चाहिए.
कुल्लू में अब तक 6,277 लोगों के लिए गए सैंपल
डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि कोविड-19 के तहत जिला के विभिन्न भागों से अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीमों और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा कुल 6,277 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 5,910 नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कुल में 37 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
डीसी कुल्लू ने कहा कि जिला में रिकवरी दर काफी बेहतर है. कुल 20 लोग स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं जबकि 17 एक्टिव मामले हैं. उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि कोरोना का खतरा बरकरार है और किसी भी प्रकार की असावधानी व्यक्ति को संकट में डाल सकती है.
उन्होंने कहा कि बिना जरूरत के अपने घरों से बाहर न निकलने की आदत डालनी चाहिए. सड़कों में, बाजार में या सार्वजनिक स्थल पर बेवजह भीड़ न करें. बिना फेस कवर के घरों से बाहर न निकलें और खरीददारी करते समय अपने आप सामाजिक दूरी की अनुपालना करें. एहतियात बरतने से कोरोना संकट से पार पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर बहनों के लिए HRTC का तोहफा, दी जा रही है फ्री बस सुविधा
ये भी पढ़ें- सेवा आश्रय संगठन ने पाली में किया पौधारोपण, लोगों से की ये अपील