ETV Bharat / city

ग्राम सभा की तिथियों में बदलाव, इस दिन होगी पंचायतों की बैठक - बैठक

जिला के विकास खंड नग्गर और निरमंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में इस महीने होने वाली ग्राम सभा की तिथियों में आंशिक बदलाव किया गया है.

ग्राम सभा की तिथियों में हुआ आंशिक बदलाव.
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 11:41 AM IST

कुल्लू: जिला के विकास खंड नग्गर और निरमंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में इस महीने होने वाली ग्राम सभा की तिथियों में आंशिक बदलाव किया गया है. ये जानकारी जिला पंचायत अधिकारी विमला देवी ने दी.

जिला पंचायत अधिकारी विमला देवी ने बताया कि निरमंड की ग्राम पंचायत भालसी, बाहवा और बाड़ी में ग्राम सभा की बैठक 7 को होनी थी, लेकिन अब ये बैठक 14 जुलाई को होगी. इसके अलावा उन्होंने बताय कि विकास खंड नग्गर की ग्राम पंचायत अरछंडी, नग्गर, दुआड़ा, पनगां, जगतसुख, पलचान, मनाली, पुईद, कराड़सू, मलाणा, हलाण-1, पिछलीहार, हलाण-2, नथान, गोजरा, शनाग, वशिष्ठ, जाणा, मंडलगढ़, शिरढ़, रायसन, प्रीणी, बुरूआ, तलोगी, बराण, काईस, करजां, देवगढ़, हुरंग, कटराई, बड़ाग्रां, रियाड़ा, सेउगी, नेउली, चंसारी, बैंची और सोयल में ग्राम सभा की बैठक का आयोजन 28 जुलाई को किया जाएगा.

कुल्लू: जिला के विकास खंड नग्गर और निरमंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में इस महीने होने वाली ग्राम सभा की तिथियों में आंशिक बदलाव किया गया है. ये जानकारी जिला पंचायत अधिकारी विमला देवी ने दी.

जिला पंचायत अधिकारी विमला देवी ने बताया कि निरमंड की ग्राम पंचायत भालसी, बाहवा और बाड़ी में ग्राम सभा की बैठक 7 को होनी थी, लेकिन अब ये बैठक 14 जुलाई को होगी. इसके अलावा उन्होंने बताय कि विकास खंड नग्गर की ग्राम पंचायत अरछंडी, नग्गर, दुआड़ा, पनगां, जगतसुख, पलचान, मनाली, पुईद, कराड़सू, मलाणा, हलाण-1, पिछलीहार, हलाण-2, नथान, गोजरा, शनाग, वशिष्ठ, जाणा, मंडलगढ़, शिरढ़, रायसन, प्रीणी, बुरूआ, तलोगी, बराण, काईस, करजां, देवगढ़, हुरंग, कटराई, बड़ाग्रां, रियाड़ा, सेउगी, नेउली, चंसारी, बैंची और सोयल में ग्राम सभा की बैठक का आयोजन 28 जुलाई को किया जाएगा.

Intro:ग्राम सभा की तिथियों में आंशिक बदलावBody:
कुल्लू जिला के विकास खंड नग्गर और निरमंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में इस माह प्रस्तावित ग्राम सभा की बैठकों की तिथियों में आंशिक बदलाव किया गया है। जिला पंचायत अधिकारी विमला देवी ने बताया कि निरमंड की ग्राम पंचायत भालसी, बाहवा और बाड़ी में ग्राम सभा की बैठकें 7 के बजाय 14 जुलाई को होगी।
Conclusion:विकास खंड नग्गर की ग्राम पंचायत अरछंडी, नग्गर, दुआड़ा, पनगां, जगतसुख, पलचान, मनाली, पुईद, कराड़सू, मलाणा, हलाण-1, पिछलीहार, हलाण-2, नथान, गोजरा, शनाग, वशिष्ठ, जाणा, मंडलगढ़, शिरढ़, रायसन, प्रीणी, बुरूआ, तलोगी, बराण, काईस, करजां, देवगढ़, हुरंग, कटराईं, बड़ाग्रां, रियाड़ा, सेउगी, नेउली, चंसारी, बैंची और सोयल में ग्राम सभा की बैठकें 28 जुलाई को होगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.