आनी: जिला कुल्लू की सभी पंचायत समितियों में बीजेपी, कांग्रेस समर्थित और आजाद प्रत्याशी जीते हैं, लेकिन कुल्लू, बंजार, नग्गर पंचायत समितियों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बीजेपी समर्थित बने हैं.
दलीप ठाकुर बने निरमंड पंचायत समिति के अध्यक्ष
जिला कुल्लू के निरमंड पंचायत समिति के लिए गुरुवार को बीजेपी समर्थित दलीप ठाकुर को अध्यक्ष चुना गया है, जबकि विंद राम वर्मा को उपाध्यक्ष चुना गया है. इस तरह निरमंड में इतने दिनों से चली आ रही बीजेपी और कांग्रेस की कशमकश समाप्त हो गई है.
पंचायत समिति सदस्यों के लिए निजी होटलों में रहने की व्यवस्था
जिला कुल्लू के आउटर सिराज आनी मुख्यालय की बात करें तो पिछले दस दिनों से जीते हुए पंचायत समिति सदस्यों को बीजेपी और कांग्रेस ने रामपुर और कुल्लू के महंगे होटलों में ठहराया हुआ था. विधायक किशोरी लाल सागर ने कहा कि जिला कुल्लू के निरमंड बंजार, नगर कुल्लू के सभी स्थानों में ब्लॉक समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों ने कब्जा किया है. उन्होंने कहा कि आनी ब्लॉक पंचायत समिति पर भी जल्द अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुने जाएंगे.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन के समर्थन में उतरीं पॉप स्टार रिहाना, कंगना रनौत ने ट्वीट कर दिया ये जवाब