कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के सरकारी बैंकों (Government Banks of Himachal Pradesh) में अब ग्राहक भी अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) का लाभ लेने में रुचि दिखाने लगे हैं. ऐसे में अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए लोग बैंक के अधिकारियों से इस योजना की जानकारी ले सकते हैं और कम से कम समय में वे अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं.
इस संबंध में बुधवार को कुल्लू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जानकारी देते हुए पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के डीजीएम पीके शर्मा ने (DGM PK Sharma) बताया कि अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के द्वारा साल 2015 में शुरू की गई थी. इस पेंशन योजना को असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों को लाभ देने के लिए शुरू किया गया था.
इस पेंशन योजना का लाभ वह व्यक्ति उठा सकता है, जिसकी उम्र 18 से 40 साल है और उसका किसी भी बैंक या डाकघर में बचत खाता (Post Office Savings Account) है. उन्होंने बताया कि यह सरकार की गारंटीड पेंशन योजना (Guaranteed Pension Scheme) है, जिसके तहत 60 साल की आयु में ग्राहक को उसके द्वारा किए गए योगदान के आधार पर मासिक पेंशन 1000 से 5000 हजार रुपये तक मिलती है.
ये भी पढ़ें: SIU टीम को बड़ी सफलता, नशे की खेप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
वहीं, हिमाचल में अटल पेंशन योजना की संख्या सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अधिक है, जहां 2 करोड़ से ही अधिक ग्राहकों की संख्या दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए अलग-अलग उम्र के लोगों के लिए योजना में प्रीमियम भी अलग-अलग है. अगर 18 साल के ग्राहक को 5000 रुपये पेंशन लेनी है, तो उसे हर महीने 210 रुपये का योगदान देना होगा.
30 साल के ग्राहक के लिए 577 रुपये का योगदान देना होगा. ऐसे में अब बैंकों के द्वारा अटल पेंशन योजना के नाम से खाते भी खोले जा रहे हैं और लोग इस योजना का लाभ अपने रिटायरमेंट होने के बाद भी ले सकते हैं. वहीं, इस योजना की खास बात यह है कि अगर किसी की व्यक्ति मृत्यु हो जाती है, ते उसके परिवार को भी इसका फायदा जारी रखने का प्रावधान है.
उन्होंने बताया कि अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में निवेश करने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी और पत्नी की भी मृत्यु होने की स्थिति में बच्चों को पेंशन मिलने का प्रावधान है.
ये भी पढ़ें: ऊना पुलिस से बचने के लिए फिल्मी स्टाइल में आरोपियों ने दो मंजिला मकान से लगाई छलांग, दोनों की टांगे फ्रैक्चर