ETV Bharat / city

पेट्रोल डीजल व महंगाई को लेकर कुल्लू में सड़कों पर उतरी माकपा, सरकार पर लगाए ये आरोप - मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी

जिला कुल्लू के मुख्यालय में भी माकपा के द्वारा सरवरी से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक रैली भी निकाली गई. बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने में फेल हुई केंद्र सरकार के प्रति रोष (Kullu CPI(M) Protest) जताया गया. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी महासचिव होतम सौंखला ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस आदि की कीमतें बढ़ाकर आम जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र ने अपना खजाना भरने के लिए पेट्रोल-डीजल महंगा किया है. केंद्र सरकार चंद पूंजीपतियों के फायदों के लिए काम कर रही है.

CPIM Protest in kullu
कुल्लू में माकपा का प्रदर्शन.
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 5:01 PM IST

कुल्लू: देश भर में बढ़ रहे पेट्रोल डीजल व अन्य चीजों पर बढ़ रही महंगाई को लेकर माकपा उग्र हो गई हैं. वहीं, जिला कुल्लू के मुख्यालय में भी माकपा के द्वारा सरवरी से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक रैली भी निकाली गई. बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने में फेल हुई केंद्र सरकार के प्रति रोष जताया गया. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी महासचिव होतम सौंखला ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस आदि की कीमतें बढ़ाकर आम जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

होतम सौंखला ने कहा कि केंद्र की नवउदारवादी नीतियों के चलते देश की जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. वर्तमान में देश में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर की कीमत पार कर गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने अपना खजाना भरने के लिए पेट्रोल-डीजल महंगा किया है. केंद्र सरकार चंद पूंजीपतियों के फायदों के लिए काम कर रही है. महासचिव होतम सौंखला ने कहा कि यह सरकार महंगाई को कम करने का वादा करके सत्ता में आई थी, लेकिन आज इसकी नीतियों के कारण महंगाई और बढ़ रही है.

उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, जिनको नियंत्रित करने की जरूरत है. 1000 रुपए वाले रसोई गैस पर सबसिडी 19 रुपए आ रही है. टमाटर, प्याज, खाद्य तेल व दालों के दाम आसमान छू रहे हैं. केंद्र व राज्य सरकार आम जनता विरोधी नीतियों और नवउदारवादी नीतियों को तेजी से लागू करने का काम कर रही है, जिससे लगातार महंगाई बढ़ रही है. महंगाई व बेरोजगारी के कारण देश में भुखमरी तेजी से बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें- महंगाई को लेकर CPI(M) उग्र, गांधी चौक पर किया प्रदर्शन

कुल्लू: देश भर में बढ़ रहे पेट्रोल डीजल व अन्य चीजों पर बढ़ रही महंगाई को लेकर माकपा उग्र हो गई हैं. वहीं, जिला कुल्लू के मुख्यालय में भी माकपा के द्वारा सरवरी से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक रैली भी निकाली गई. बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने में फेल हुई केंद्र सरकार के प्रति रोष जताया गया. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी महासचिव होतम सौंखला ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस आदि की कीमतें बढ़ाकर आम जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

होतम सौंखला ने कहा कि केंद्र की नवउदारवादी नीतियों के चलते देश की जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. वर्तमान में देश में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर की कीमत पार कर गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने अपना खजाना भरने के लिए पेट्रोल-डीजल महंगा किया है. केंद्र सरकार चंद पूंजीपतियों के फायदों के लिए काम कर रही है. महासचिव होतम सौंखला ने कहा कि यह सरकार महंगाई को कम करने का वादा करके सत्ता में आई थी, लेकिन आज इसकी नीतियों के कारण महंगाई और बढ़ रही है.

उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, जिनको नियंत्रित करने की जरूरत है. 1000 रुपए वाले रसोई गैस पर सबसिडी 19 रुपए आ रही है. टमाटर, प्याज, खाद्य तेल व दालों के दाम आसमान छू रहे हैं. केंद्र व राज्य सरकार आम जनता विरोधी नीतियों और नवउदारवादी नीतियों को तेजी से लागू करने का काम कर रही है, जिससे लगातार महंगाई बढ़ रही है. महंगाई व बेरोजगारी के कारण देश में भुखमरी तेजी से बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें- महंगाई को लेकर CPI(M) उग्र, गांधी चौक पर किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.