कुल्लू: जिला कुल्लू अध्यक्ष बीजेपी की कमान सर्वसम्मति से एक बार फिर भीम सेन को सौंपी गई है. भाजपा संगठनात्मक प्रदेश चुनाव अधिकारी एवं सांसद रामस्वरूप शर्मा, विधायक किशोरी लाल सागर, विधायक सुरेंद्र शौरी की मौजदूगी में भीम सेन के नाम पर मुहर लगी.
वहीं, कुल्लू मंडल अध्यक्ष पर किशन ठाकुर के निर्वाचन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की है. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चुनाव समिति ने जिस नेता को चुना है उसका नाम पैनल लिस्ट में ही नहीं था. पैनल में चार अमित सूद, सुशील ठाकुर, वीर सिंह व कुलदीप के नाम शामिल थे, जिन्हें दरकिनार कर दिया गया है.
कार्यकर्ताओं ने सांसद एवं भाजपा संगठन चुनाव समिति के प्रभारी रामस्वरूप शर्मा और पूर्व विधायक महेश्वर सिंह के समक्ष इस फैसले का विरोध किया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मंडल अध्यक्ष ऐसे व्यक्ति को बनाया गया, जिसे कोई भी कार्यकर्ता पहचानता तक नहीं है और पार्टी में कोई भी योगदान नहीं है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने लगाए 'प्रियंका चोपड़ा जिंदाबाद' के नारे, देखें वीडियो