कुल्लू: अटल टनल रोहतांग में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम की शिलान्यास पट्टिका को हटाए जाने के मामले में कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार जारी है. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में रोजाना कांग्रेस के विभिन्न कमेटियों के द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है.
मंगलवार को भी कुल्लू कांग्रेस कमेटी के द्वारा पहले कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई और उसके बाद ढालपुर से लेकर डीसी कार्यालय तक धरना-प्रदर्शन का भी आयोजन किया गया. इस दौरान कुल्लू कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. कांग्रेस के कार्यकर्ता डीसी कार्यालय के बाहर भी सांकेतिक तौर पर धरने पर बैठे.
इससे पहले भी जिला कुल्लू के बंजार, मनाली ब्लॉक कांग्रेस के सदस्य सांकेतिक तौर पर धरने पर बैठकर शिलान्यास पट्टिका हटाने के बारे में अपना विरोध दर्ज करवा चुके हैं. विधायक सुंदर सिंह ठाकुर का कहना है कि शिलान्यास पट्टिका में उस समय के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का नाम भी दर्ज है और आज भाजपा सरकार अपने ही नेताओं के नाम को गायब कर रही है जो बिल्कुल भी सही नहीं है.
सुंदर सिंह ठाकुर का कहना है कि शिलान्यास पट्टिका हटाने को लेकर कुल्लू व लाहौल में लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं. ऐसे में अगर जल्द ही इस मामले में सरकार कार्रवाई नहीं की तो 13 तारीख के बाद कुल्लू में विशाल धरना प्रदर्शन का भी आयोजन किया जाएगा.
कांग्रेस विधायक का कहना है कि प्रदेश सरकार जब अपने ही नेताओं के नाम गायब कर सकती है तो बाकी मामले में उनकी कार्यप्रणाली क्या होगी. इस पर भी जनता को संदेह है. गौर रहे कि अटल टनल रोहतांग में शिलान्यास पट्टिका हटाए जाने को लेकर जहां प्रदेश से लेकर कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है, वहीं आगामी दिनों में भी एक बड़े आंदोलन की तैयारी में जुट गई है.