ETV Bharat / city

कांग्रेस प्रदेश सचिव देवेन्द्र नेगी ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- BJP कांग्रेस के विकास कार्यों का ले रही श्रेय

कांग्रेस प्रदेश सचिव देवेन्द्र नेगी ने प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है. कांग्रेस प्रदेश सचिव देवेंद्र नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों का श्रेय ले रही है और पर्यटन विस्तार के लिए अभी तक सरकार द्वारा कोई भी एक नया स्थान नहीं बनाया गया है, क्योंकि सरकार पर्यटन विस्तार को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है.

Congress State Secretary Devendra Negi
कांग्रेस के कार्यकर्ता.
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 3:06 PM IST

मनाली: कांग्रेस प्रदेश सचिव देवेंद्र नेगी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश सचिव देवेंद्र नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यो का श्रेय ले रही है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिन विकास कार्यों के उद्घाटन कर रहे हैं, वो सभी कार्य कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किए गए थे.

कांग्रेस प्रदेश सचिव देवेंद्र नेगी ने कहा कि पर्यटन विस्तार के लिए अभी तक सरकार द्वारा कोई भी एक नया स्थान नहीं बनाया गया है, क्योंकि सरकार पर्यटन विस्तार को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. ऐसे में प्रदेश सरकार पर्यटन कारोबारियों की समस्याओं को गंभीरता से ले और राहत पैकेज जारी करें. उन्होंने कहा कि भाजपा रोहतांग टनल का श्रेय लेने की बात कर रही है, जबकि 1972 में लाहौल आई तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने केलांग में रोहतांग टनल बनाने की बात कही थी.

वीडियो रिपोर्ट.

देवेंद्र नेगी ने कहा कि 2007 में यूपीए की सरकार ने टनल की औपचारिकता शुरू की और 2010 में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने टनल की आधारशिला रखी थी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार श्रेय लेने के साथ-साथ विकास कार्यों को भी प्राथमिकता दें.

ये भी पढ़ें: ऊना डीसी ने जारी की एडवाइजरी, कंटेनमेंट जोन के छात्रों को एग्जाम देने की मिली मंजूरी

मनाली: कांग्रेस प्रदेश सचिव देवेंद्र नेगी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश सचिव देवेंद्र नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यो का श्रेय ले रही है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिन विकास कार्यों के उद्घाटन कर रहे हैं, वो सभी कार्य कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किए गए थे.

कांग्रेस प्रदेश सचिव देवेंद्र नेगी ने कहा कि पर्यटन विस्तार के लिए अभी तक सरकार द्वारा कोई भी एक नया स्थान नहीं बनाया गया है, क्योंकि सरकार पर्यटन विस्तार को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. ऐसे में प्रदेश सरकार पर्यटन कारोबारियों की समस्याओं को गंभीरता से ले और राहत पैकेज जारी करें. उन्होंने कहा कि भाजपा रोहतांग टनल का श्रेय लेने की बात कर रही है, जबकि 1972 में लाहौल आई तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने केलांग में रोहतांग टनल बनाने की बात कही थी.

वीडियो रिपोर्ट.

देवेंद्र नेगी ने कहा कि 2007 में यूपीए की सरकार ने टनल की औपचारिकता शुरू की और 2010 में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने टनल की आधारशिला रखी थी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार श्रेय लेने के साथ-साथ विकास कार्यों को भी प्राथमिकता दें.

ये भी पढ़ें: ऊना डीसी ने जारी की एडवाइजरी, कंटेनमेंट जोन के छात्रों को एग्जाम देने की मिली मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.