ETV Bharat / city

शिलान्यास पट्टिका मामला: कड़ाके की ठंड के बीच कांग्रेस ने केलांग में निकाली रैली

रोहतांग अटल टनल से सोनिया गांधी के नाम की शिलान्यास पट्टिका हटाने के मामले में केलांग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. रैली को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने कहा कि शिलान्यास पट्टिका को जल्द नहीं लगाया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन होगा.

congress organised rally in keylong lahoul spiti
केलांग में कांग्रेस की रैली.
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 9:08 AM IST

कुल्लू: अटल टनल रोहतांग से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के नाम की शिलान्यास पट्टिका हटाने का मामला अब सड़कों तक पहुंच गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में शुक्रवार को केलांग में कड़ाके की ठंड के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध रैली का आयोजन किया. रैली के बाद कांग्रेस ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा.

इस मौके पर पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने कहा कि अगर शिलान्यास पट्टिका को जल्द नहीं लगाया गया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी हिमाचल सरकार की होगी. कुलदीप राठौर ने कहा कि अटल टनल से शिलान्यास पट्टिका को हटाना लोकतंत्र की हत्या से कम नहीं है.

यूपीए सरकार के कार्यकाल में सोनिया गांधी ने देश के तत्कालीन रक्षा मंत्री और तत्कालीन हिमाचल के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की मौजूदगी में टनल का शिलान्यास किया था. उन्होंने कहा कि शिलान्यास पट्टिका को हटाना केवल हिमाचल ही नहीं, बल्कि पूरे देश के 1.30 करोड़ लोगों की भावनाओं पर कुठाराघात करना है.

पीसीसी महासचिव एवं लाहौल-स्पीति प्रभारी सुंदर ठाकुर ने कहा कि अगर शिलान्यास पट्टिका को जल्द नहीं लगाया गया तो हिमाचल के हर हिस्से में प्रदर्शन शुरू होंगे. इसके लिए खुद हिमाचल सरकार जिम्मेदार होगी. सुंदर ठाकुर ने कहा कि के देश के सामरिक महत्व की इतनी बड़ी परियोजना की शिलान्यास पट्टिका को हटा कर भाजपा ने बहुत घटिया राजनीति का परिचय दिया है. पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि जब तक शिलान्यास पट्टिका नहीं लगेगी, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी.

इससे पहले पुराने परिधिगृह से डीसी ऑफिस तक पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए विरोध रैली का आयोजन किया. रैली को कुलदीप राठौर, सुंदर ठाकुर, रवि ठाकुर, महेश चौहान, हरिचंद शर्मा, ग्यालसन ठाकुर, शशि किरण और अनिल सहगल ने भी संबोधित किया.

कुल्लू: अटल टनल रोहतांग से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के नाम की शिलान्यास पट्टिका हटाने का मामला अब सड़कों तक पहुंच गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में शुक्रवार को केलांग में कड़ाके की ठंड के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध रैली का आयोजन किया. रैली के बाद कांग्रेस ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा.

इस मौके पर पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने कहा कि अगर शिलान्यास पट्टिका को जल्द नहीं लगाया गया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी हिमाचल सरकार की होगी. कुलदीप राठौर ने कहा कि अटल टनल से शिलान्यास पट्टिका को हटाना लोकतंत्र की हत्या से कम नहीं है.

यूपीए सरकार के कार्यकाल में सोनिया गांधी ने देश के तत्कालीन रक्षा मंत्री और तत्कालीन हिमाचल के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की मौजूदगी में टनल का शिलान्यास किया था. उन्होंने कहा कि शिलान्यास पट्टिका को हटाना केवल हिमाचल ही नहीं, बल्कि पूरे देश के 1.30 करोड़ लोगों की भावनाओं पर कुठाराघात करना है.

पीसीसी महासचिव एवं लाहौल-स्पीति प्रभारी सुंदर ठाकुर ने कहा कि अगर शिलान्यास पट्टिका को जल्द नहीं लगाया गया तो हिमाचल के हर हिस्से में प्रदर्शन शुरू होंगे. इसके लिए खुद हिमाचल सरकार जिम्मेदार होगी. सुंदर ठाकुर ने कहा कि के देश के सामरिक महत्व की इतनी बड़ी परियोजना की शिलान्यास पट्टिका को हटा कर भाजपा ने बहुत घटिया राजनीति का परिचय दिया है. पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि जब तक शिलान्यास पट्टिका नहीं लगेगी, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी.

इससे पहले पुराने परिधिगृह से डीसी ऑफिस तक पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए विरोध रैली का आयोजन किया. रैली को कुलदीप राठौर, सुंदर ठाकुर, रवि ठाकुर, महेश चौहान, हरिचंद शर्मा, ग्यालसन ठाकुर, शशि किरण और अनिल सहगल ने भी संबोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.