कुल्लू: कुल्लू जिले के पतलीकूहल आने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का व्यापक विरोध होगा. जिला कांग्रेस ने इस विरोध का एलान कर डाला है. कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री को अंहकार हो गया है और पतलीकूहल में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में डाक्टर नहीं है और मुख्यमंत्री प्राइवेट अस्पताल को खोलने पतलीकूहल आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कुल्लू में जनता पिछले 23 दिनों से अस्पताल में डॉक्टरों की कमी (lack of doctors in Kullu Govt Hospital) को लेकर धरने पर बैठी है और मुख्यमंत्री कुल्लू अस्पताल में सुविधा देने के बजाए निजी अस्पताल को खोलने में दिलचस्पी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लगाए गए आरोप सिद्ध हो गए हैं कि यह सरकार निजी अस्पतालों से मिली हुई है और निजी अस्पतालों से सांठगाठ है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार को निजी अस्पताल से कमीशन मिलती है.
कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि उक्त निजी अस्पताल को सरकार ने 20 करोड़ रुपए की चार बीघा जमीन मुफ्त में दे दी है और अब उसका उदघाटन भी मुख्यमंत्री कर रहे हैं. उन्होंने पूछा है कि क्या इस जमीन पर मेडिकल कॉलेज नहीं खुल सकता था. उन्होंने कहा कि कुल्लू की जनता इसका विरोध करेगी और शुक्रवार को जैसे ही मुख्यमंत्री पतलीकूहल (CM Jairam comes to Patlikuhal) पहुंचेंगे तो उनका विरोध होगा. उन्होंने कहा है कि सरकार को इस निजी अस्पताल से हुए एमओयू को सार्वजनिक करना होगा. उन्होंने कहा कि चेरिटेबल के नाम पर निजी अस्पताल जमीन ले लेते हैं और बाद में किसी भी तरह का फ्री इलाज नहीं किया जाता है.