कुल्लू: राजधानी शिमला में छात्रा से कथित रेप मामले ने तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस राज्य सरकार पर हमलावर हैं. कुल्लू में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने राज्यपाल से इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की है.
इंदु पटियाल ने शिमला में हुई बलात्कार की घटना के प्रति रोष जताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इंदु पटियाल ने कहा कि पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए सीएम का आगे आना चाहिए था. लेकिन सीएम चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, जो निंदनीय है. प्रदेश सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है.
इंदु पटियाल ने कहा कि युवती को इंसाफ दिलाने के लिए प्रदेश भर में महिला कांग्रेस द्वारा बैठक आयोजित की जा रही है और भविष्य की रणनीति भी तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही दुष्कर्म की शिकार युवती को इंसाफ नहीं दिलाया गया तो प्रदेश महिला कांग्रेस जगह-जगह सड़कों पर उतरेगी और प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा भी खोला जाएगा.