कुल्लू: जिला कुल्लू में रोहतांग टनल से लोगों की आवाजाही को लेकर लाहौल-स्पीति कांग्रेस ने उपायुक्त लाहौल-स्पीति केके सरोच को ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन मांग की है कि रोहतांग टनल से सप्ताह में दो दिन बसों की आवाजाही करवाई जाए.
लाहौल में दो दिन आवाजाही शुरू होने से लोगों को सर्दियों में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता अनिल सहगल ने बताया कि लाहौल-स्पीति कांग्रेस ने प्रशासन को मांग की है कि रोहतांग टनल से लोगों की आवाजाही को आसान बनाया जाए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में प्रशासन से आग्रह किया है कि रोहतांग टनल से सप्ताह में दो दिन एचआरटीसी बस को चलाया जाए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि रोहतांग दर्रा बंद होने के कारण लाहौल के लोगों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं. वहीं, रोहतांग टनल से निगम की बसों को सप्ताह में दो दिन गुजारा जाए तो लाहौल के लोगों की दिक्कतें कुछ हद तक कम हो सकती हैं.