कुल्लू: महंगाई व जीएसटी के विरोध में बंजार कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान निर्णय लिया गया कि बंजार मंडल स्तर पर जिन कांग्रेस कमेटियों का गठन किया गया है उनकी बैठकें भी बूथ स्तर पर की जाएंगी और जनता को बीजेपी सरकार की (Congress Jan Jagran campaign in Banjar) जन विरोधी नीतियों के बारे में अवगत करवाया जाएगा. इस दौरान ये फैसला भी लिया गया कि उपमंडल बंजार में 12 अगस्त से बंजार कांग्रेस कमेटी के द्वारा जन जागरण मुहिम शुरू की जाएगी और विधायक सुरेंद्र शौरी के साथ-साथ भाजपा सरकार की नाकामियों को भी आम जनता के बीच जग जाहिर किया जाएगा.
बंजार कांग्रेस कमेटी के (Banjar Congress Committee) अध्यक्ष दुष्यंत ठाकुर ने बताया कि विधायक सुरेंद्र शौरी जिन मुद्दों को लेकर चुनाव जीते थे वही मुद्दे आने वाले विधानसभा चुनाव में उनके प्रति कई सवाल खड़े कर रहे हैं. दुष्यंत ठाकुर ने कहा कि विधायक सुरेंद्र शौरी आज उन मुद्दों और वादों (Congress Jan Jagran campaign in Banjar) को ही पूरा नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कहा कि बंजार के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों व स्वास्थ्य केंद्रों में स्टाफ की कमी चल रही है तो वहीं, सड़कों के हालात भी आज किसी से छुपे नहीं है. ऐसे में अब जन जागरण मुहिम के माध्यम से क्षेत्र की जनता को विधायक की कार्यप्रणाली के बारे में अवगत करवाया जाएगा.
वहीं, भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूर्व मंत्री खीमी राम शर्मा पहली बार कांग्रेस के कार्यक्रम में पहुंचे. कांग्रेस के द्वारा आयोजित धरने में खीमी शर्मा भी मौजूद रहे और बंजार कांग्रेस कमेटी के द्वारा उनका स्वागत किया गया. खीमी शर्मा से जब विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में प्रश्न किया गया तो उन्होंने इस सवाल को हंसते हुए टाल दिया और कहा कि कुछ बातें भविष्य के गर्भ में भी छुपी रहनी चाहिए. ऐसे में आने वाले समय में बंजार विधानसभा क्षेत्र से किसे विधानसभा का टिकट मिलता है, यह आने वाले समय में ही पता चलेगा. बंजार विधानसभा से कांग्रेस की ओर से दुष्यंत ठाकुर व पूर्व में प्रत्याशी रहे आदित्य विक्रम सिंह भी टिकट की दौड़ में हैं और अब खीमी राम शर्मा के आने से यहां प्रत्याशियों की संख्या भी 3 हो गई है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन: हिरासत में लिए गए विधायक इंद्रदत्त समेत कई नेता