ETV Bharat / city

कांग्रेस ने नगर पंचायत आनी और निरमंड से चुनाव के लिए प्रभारी और सह प्रभारी किए नियुक्त - कुल्लू कांग्रेस न्यूज

आनी से कांग्रेस ने नगर पंचायत आनी और नगर पंचायत निरमंड से चुनाव के लिए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए है.

फोटो फाइल
फोटो फाइल
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 2:15 PM IST

आनीः ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्र केश शर्मा ने नगर पंचायत आनी और नगर पंचायत निरमंड से चुनाव के लिए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. नगर पंचायत आनी वार्ड नंबर 1 खोबडा से प्रभारी महेंद्र कायथ व महेंद्र ठाकुर के अलावा सह प्रभारी चमन भारती सिंह, राजेश ठाकुर, चिरंजीलाल व शेर सिंह को नियुक्त किया.

जबकि, वार्ड नबर 2 बराड़ से प्रभारी मंगतराम कारदार व हितेश कायथ तथा सह प्रभारी राजाराम, सुरेंद्र, यशु, सरण व रामकृष्ण को नियुक्त किया. वार्ड नंबर 3 रानीबेहड़ा से प्रभारी भगवान दास, संजय शर्मा, रिंकू सूद, देवेंद्र, तिलक वर्मा व चेत राम शर्मा को नियुक्त किया गया.

4 से पांच वार्ड से ये नाम नियुक्त

वार्ड नंबर 4 नाल डेरा से प्रभारी बाल कृष्ण ठाकुर, सुभाष, नरेंद्र कटोच तथा सह प्रभारी पापू सत्या, गीता राम, राहुल व संजू मारकंडे को नियुक्त किया गया. वार्ड नंबर 5 क्यार कलोनी से प्रभारी राज कुमार कंवर व प्रताप ठाकुर तथा सह प्रभारी राम लाल, सतपाल व सुरेश चंद को नियुक्त किया.

6 से 7 वार्ड से ये नाम नियुक्त

वार्ड नंबर 6 दोगरी से प्रभारी सतपाल ठाकुर, चुनी लाल व बंसी लाल तथा सह प्रभारी राजेश ठाकुर, भाग चंद, किशोरी लाल, तारा चंद व टेक सिंह नियुक्त किया जबकि वार्ड नंबर 7 रोपडी से प्रभारी गुलाब वर्मा, प्रताप कटोच व संजीव शर्मा तथा सह प्रभारी राकेश शर्मा, अंजू गोस्वामी, बेली राम व अंजू को नियुक्त किया गया.

ये भी पढ़ें: पार्टी से निकाले जाने पर पूर्व बीजेपी कार्यकर्ता का पोस्टर बना चर्चा का विषय, पूछा मेरा क्या कसूर

नगर पंचायत निरमंड के लिए पंकज, शर्मा, कैलाश शर्मा, कुलवंत कश्यप, रणवीर राठौर, लोचन देव, मुकेश शर्मा, जोनी सिंघा, सुधीर कश्यप, इंदर पाल, बेली राम, दीवान एडवोकेट, राहुल, गीतांजलि कश्यप, झाबे राम प्रेमी, विदेशा नंद व सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण, ब्लॉक समिति के अध्यक्ष, अध्यक्ष एनएसयूआई, युवा कांग्रेस अध्यक्ष, महिला कांग्रेस अध्यक्षा, सेवा दल अध्यक्ष, अनुसूचित जाति अध्यक्ष, इंटक अध्यक्ष व समस्त कार्यकारणी सभी को नियुक्त किया है.

ये भी पढ़ेंः 14वीं राष्ट्रीय रिवर राफ्टि‍ंग प्रतियोगिता में मनाली की टीम ने किया बेहतर प्रदर्शन

आनीः ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्र केश शर्मा ने नगर पंचायत आनी और नगर पंचायत निरमंड से चुनाव के लिए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. नगर पंचायत आनी वार्ड नंबर 1 खोबडा से प्रभारी महेंद्र कायथ व महेंद्र ठाकुर के अलावा सह प्रभारी चमन भारती सिंह, राजेश ठाकुर, चिरंजीलाल व शेर सिंह को नियुक्त किया.

जबकि, वार्ड नबर 2 बराड़ से प्रभारी मंगतराम कारदार व हितेश कायथ तथा सह प्रभारी राजाराम, सुरेंद्र, यशु, सरण व रामकृष्ण को नियुक्त किया. वार्ड नंबर 3 रानीबेहड़ा से प्रभारी भगवान दास, संजय शर्मा, रिंकू सूद, देवेंद्र, तिलक वर्मा व चेत राम शर्मा को नियुक्त किया गया.

4 से पांच वार्ड से ये नाम नियुक्त

वार्ड नंबर 4 नाल डेरा से प्रभारी बाल कृष्ण ठाकुर, सुभाष, नरेंद्र कटोच तथा सह प्रभारी पापू सत्या, गीता राम, राहुल व संजू मारकंडे को नियुक्त किया गया. वार्ड नंबर 5 क्यार कलोनी से प्रभारी राज कुमार कंवर व प्रताप ठाकुर तथा सह प्रभारी राम लाल, सतपाल व सुरेश चंद को नियुक्त किया.

6 से 7 वार्ड से ये नाम नियुक्त

वार्ड नंबर 6 दोगरी से प्रभारी सतपाल ठाकुर, चुनी लाल व बंसी लाल तथा सह प्रभारी राजेश ठाकुर, भाग चंद, किशोरी लाल, तारा चंद व टेक सिंह नियुक्त किया जबकि वार्ड नंबर 7 रोपडी से प्रभारी गुलाब वर्मा, प्रताप कटोच व संजीव शर्मा तथा सह प्रभारी राकेश शर्मा, अंजू गोस्वामी, बेली राम व अंजू को नियुक्त किया गया.

ये भी पढ़ें: पार्टी से निकाले जाने पर पूर्व बीजेपी कार्यकर्ता का पोस्टर बना चर्चा का विषय, पूछा मेरा क्या कसूर

नगर पंचायत निरमंड के लिए पंकज, शर्मा, कैलाश शर्मा, कुलवंत कश्यप, रणवीर राठौर, लोचन देव, मुकेश शर्मा, जोनी सिंघा, सुधीर कश्यप, इंदर पाल, बेली राम, दीवान एडवोकेट, राहुल, गीतांजलि कश्यप, झाबे राम प्रेमी, विदेशा नंद व सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण, ब्लॉक समिति के अध्यक्ष, अध्यक्ष एनएसयूआई, युवा कांग्रेस अध्यक्ष, महिला कांग्रेस अध्यक्षा, सेवा दल अध्यक्ष, अनुसूचित जाति अध्यक्ष, इंटक अध्यक्ष व समस्त कार्यकारणी सभी को नियुक्त किया है.

ये भी पढ़ेंः 14वीं राष्ट्रीय रिवर राफ्टि‍ंग प्रतियोगिता में मनाली की टीम ने किया बेहतर प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.