ETV Bharat / city

PM के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम जयराम, 30 सितंबर को आएंगे मनाली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी के मनाली दौरे से पहले प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर 30 सितंबर को तैयारियों का जायजा लेंगे. 30 सितंबर को सुबह मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से सासे हेलीपैड पहुंचेंगे और अटल टनल रोहतांग में चल रही तैयारियों का भी जायजा लेंगे.

जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश(फाइल फोटो)
जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश(फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 10:16 AM IST

कुल्लू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन अक्टूबर को प्रस्तावित अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण कार्यक्रम को देखते हुए कुल्लू जिला मुख्यालय में वीआईपी मूवमेंट बढ़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के लिए प्रदेश भर से 50 से अधिक गाड़ियां कुल्लू पहुंच गई हैं. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी के मनाली दौरे से पहले प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर 30 सितंबर को तैयारियों का जायजा लेने के लिए मनाली आएंगे.

30 सितंबर को सुबह मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से सासे हेलीपैड पहुंचेंगे और अटल टनल रोहतांग में चल रही तैयारियों का जायजा लेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री सोलंगनाला में पीएम मोदी की होने वाली जनसभा के स्थल का भी निरीक्षण करेंगे और वहां प्रशासन के द्वारा किए जा रहे इंतजाम के बारे में फीडबैक लेंगे.

सीएम जयराम ठाकुर मनाली में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का अवलोकन भी करेंगे और अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे, ताकि पीएम के दौरे को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रहे. 1 अक्टूबर को सीएम जयराम सुबह हेलीकॉप्टर के माध्यम से वापस शिमला की ओर कूच करेंगे.

कुल्लू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन अक्टूबर को प्रस्तावित अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण कार्यक्रम को देखते हुए कुल्लू जिला मुख्यालय में वीआईपी मूवमेंट बढ़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के लिए प्रदेश भर से 50 से अधिक गाड़ियां कुल्लू पहुंच गई हैं. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी के मनाली दौरे से पहले प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर 30 सितंबर को तैयारियों का जायजा लेने के लिए मनाली आएंगे.

30 सितंबर को सुबह मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से सासे हेलीपैड पहुंचेंगे और अटल टनल रोहतांग में चल रही तैयारियों का जायजा लेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री सोलंगनाला में पीएम मोदी की होने वाली जनसभा के स्थल का भी निरीक्षण करेंगे और वहां प्रशासन के द्वारा किए जा रहे इंतजाम के बारे में फीडबैक लेंगे.

सीएम जयराम ठाकुर मनाली में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का अवलोकन भी करेंगे और अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे, ताकि पीएम के दौरे को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रहे. 1 अक्टूबर को सीएम जयराम सुबह हेलीकॉप्टर के माध्यम से वापस शिमला की ओर कूच करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.