ETV Bharat / city

CM जयराम ठाकुर करेंगे मनाली विंटर कार्निवाल का शुभारंभ, क्षेत्र को देंगे करोड़ों की सौगात: गोविंद ठाकुर - मनाली विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री

पर्यटन नगरी मनाली में विश्व विख्यात विंटर कार्निवाल 2 से 6 जनवरी तक (Manali winter carnival 2022 ) होगा. भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम की तैयारियों के लेकर एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 2 जनवरी को शरदोत्सव का द्घाटन (CM inaugurate Manali Winter Carnival) करेंगे. इसके साथ ही मनाली दौरे पर सीएम विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे.

CM inaugurate Manali Winter Carnival
सीएम जयराम करेंगे मनाली विंटर कार्निवाल का शुभारंभ.
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 4:39 PM IST

कुल्लू: मनु की नगर मनाली का सुप्रसिद्ध विंटर कार्निवाल 2 जनवरी से 6 जनवरी, 2022 (Manali winter carnival 2022) तक धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. इस दौरान अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली में विंटर कार्निवाल (Govind Thakur on Manali winter carnival 2022) की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 2 जनवरी को शरदोत्सव का विधिवत उद्घाटन (CM inaugurate Manali Winter Carnival) करेंगे.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि शरदोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने करोड़ों-करोड़ों की परियोजनाओं के शिलान्यास (CM Jairam Visit Manali Assembly) पिछले चार सालों के दौरान किए हैं और अनेक परियोजनाएं बनकर तैयार हो चुकी हैं. सीएम हरिपुर नाले में एक करोड़ 78 लाख की लागत से निर्मित पुल का उद्घाटन करेंगे. शलीन पंचायत में चार करोड़ रुपए की लागत से निर्मित मढ़ी-गधेरणी सड़क का उद्घाटन और 16.93 करोड़ की लागत से रामशिला से ब्यासर-जिंदोड और सारी-कोठी तक सड़क का भी लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा, मुख्यमंत्री 12 करोड़ रुपए की लागत से फिशनापोट पुल का शिलान्यास करेंगे.

Meeting regarding preparations for Winter Carnival in Manali.
मनाली में विंटर कार्निवाल की तैयारियों को लेकर बैठक.

इसी दिन, मुख्यमंत्री मनाली से देवदार के पौधे लगाकर राज्य स्तरीय वन महोत्सव (State Level Forest Festival in Kullu) का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री वन विभाग द्वारा हामटा से छीका के लिए बनने वाले सड़क का भूमि पूजन भी करेंगे. इसके अलावा, वन विभाग के 3 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित ब्यास-विहाल नेचर पार्क, 57 लाख रुपए की लागत से निर्मित मॉडल रेंज ऑफिस मनाली और 26 लाख रुपए की लागत से निर्मित स्वर्ण जयंती पार्क कोठी के भी लोकार्पण करेंगे.

ये भी पढ़ें: Development Works in Himachal: हिमाचल भाजपा का दावा, एक साल में चौगुना होगा विकास

गोविंद ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री 2 जनवरी को सुबह 9.30 बजे परिधि गृह मनाली से झांकियों को रवाना करने से पहले हिडिम्बा माता मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. गोविंद ठाकुर ने कहा कि कार्निवाल में विंटर क्वीन प्रतियोगिता (Winter Queen Competition at Carnival) शरदोत्सव के मुख्य आकर्षणों में होगी. इसके अलावा अनेकों खेल-कूद प्रतियोगिताएं अभी से आरंभ हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि मनु रंगशाला में दिन भर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अनेक गतिविधियां चलती रहेंगी. सैलानियों के लिए अनेक जगहों पर स्थानीय स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद भी चखने को मिलेगा.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ से पहाड़ लकदक (Snowfall in kullu) है और काफी मनोहारी दृष्य है, जिसके प्रति सैलानी आकर्षित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मनाली में पर्यटकों का स्वागत है, लेकिन कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा. इसके लिए उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति मनाली मॉल रोड या फिर अन्य पर्यटक गंतव्यों में न घूमें ये सुनिश्चित करना होगा.

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने होटल मालिकों तथा टैक्सी संचालकों से भी आग्रह किया कि वे सैलानियों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि मॉल रोड पर बिना मास्क घूमने पर चालान हो सकता है, यह बात भी पर्यटकों को बताई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों से कोविड-19 गाइडलाइंस पालन करवाने के लिए नुक्कड़ नाटक और लाउड-स्पीकर का सहाया लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Himachal Tourists Guidelines: हिमाचल में देर रात तक सड़कों पर नए साल का जश्न नहीं मना सकेंगे सैलानी

कुल्लू: मनु की नगर मनाली का सुप्रसिद्ध विंटर कार्निवाल 2 जनवरी से 6 जनवरी, 2022 (Manali winter carnival 2022) तक धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. इस दौरान अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली में विंटर कार्निवाल (Govind Thakur on Manali winter carnival 2022) की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 2 जनवरी को शरदोत्सव का विधिवत उद्घाटन (CM inaugurate Manali Winter Carnival) करेंगे.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि शरदोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने करोड़ों-करोड़ों की परियोजनाओं के शिलान्यास (CM Jairam Visit Manali Assembly) पिछले चार सालों के दौरान किए हैं और अनेक परियोजनाएं बनकर तैयार हो चुकी हैं. सीएम हरिपुर नाले में एक करोड़ 78 लाख की लागत से निर्मित पुल का उद्घाटन करेंगे. शलीन पंचायत में चार करोड़ रुपए की लागत से निर्मित मढ़ी-गधेरणी सड़क का उद्घाटन और 16.93 करोड़ की लागत से रामशिला से ब्यासर-जिंदोड और सारी-कोठी तक सड़क का भी लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा, मुख्यमंत्री 12 करोड़ रुपए की लागत से फिशनापोट पुल का शिलान्यास करेंगे.

Meeting regarding preparations for Winter Carnival in Manali.
मनाली में विंटर कार्निवाल की तैयारियों को लेकर बैठक.

इसी दिन, मुख्यमंत्री मनाली से देवदार के पौधे लगाकर राज्य स्तरीय वन महोत्सव (State Level Forest Festival in Kullu) का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री वन विभाग द्वारा हामटा से छीका के लिए बनने वाले सड़क का भूमि पूजन भी करेंगे. इसके अलावा, वन विभाग के 3 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित ब्यास-विहाल नेचर पार्क, 57 लाख रुपए की लागत से निर्मित मॉडल रेंज ऑफिस मनाली और 26 लाख रुपए की लागत से निर्मित स्वर्ण जयंती पार्क कोठी के भी लोकार्पण करेंगे.

ये भी पढ़ें: Development Works in Himachal: हिमाचल भाजपा का दावा, एक साल में चौगुना होगा विकास

गोविंद ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री 2 जनवरी को सुबह 9.30 बजे परिधि गृह मनाली से झांकियों को रवाना करने से पहले हिडिम्बा माता मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. गोविंद ठाकुर ने कहा कि कार्निवाल में विंटर क्वीन प्रतियोगिता (Winter Queen Competition at Carnival) शरदोत्सव के मुख्य आकर्षणों में होगी. इसके अलावा अनेकों खेल-कूद प्रतियोगिताएं अभी से आरंभ हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि मनु रंगशाला में दिन भर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अनेक गतिविधियां चलती रहेंगी. सैलानियों के लिए अनेक जगहों पर स्थानीय स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद भी चखने को मिलेगा.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ से पहाड़ लकदक (Snowfall in kullu) है और काफी मनोहारी दृष्य है, जिसके प्रति सैलानी आकर्षित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मनाली में पर्यटकों का स्वागत है, लेकिन कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा. इसके लिए उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति मनाली मॉल रोड या फिर अन्य पर्यटक गंतव्यों में न घूमें ये सुनिश्चित करना होगा.

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने होटल मालिकों तथा टैक्सी संचालकों से भी आग्रह किया कि वे सैलानियों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि मॉल रोड पर बिना मास्क घूमने पर चालान हो सकता है, यह बात भी पर्यटकों को बताई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों से कोविड-19 गाइडलाइंस पालन करवाने के लिए नुक्कड़ नाटक और लाउड-स्पीकर का सहाया लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Himachal Tourists Guidelines: हिमाचल में देर रात तक सड़कों पर नए साल का जश्न नहीं मना सकेंगे सैलानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.