कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के हरिपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का तंबू उखड़ता जा रहा है. कांग्रेस के दो वर्किंग प्रेसिडेंट, एक वर्किंग वाइस प्रेसिडेंट के अलावा विधायक भाजपा में शामिल हो चुके हैं और अब कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी भाजपा (CM Jairam Thakur on Pratibha Singh) में आना चाहती हैं तो उनका भी स्वागत है. उन्होंने कहा कि रिवाज बदल गया है. उत्तराखंड में गोवा, हरियाणा, मणिपुर, गुजरात में रिवाज बदल गया है तो हिमाचल पीछे क्यों रहे. यहां भी रिवाज बदलेगा और भाजपा सरकार रिपीट होगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने सभी क्षेत्रों में तेजी से प्रगति की है. उन्होंने कहा कि 75 वर्ष पूर्व राज्य के गठन के समय केवल चार जिले थे, जबकि आज 12 जिले हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 1948 में राज्य की साक्षरता दर 4.8 प्रतिशत थी जो अब बढ़कर 83 प्रतिशत से अधिक हो गई है. उन्होंने कहा कि वर्ष 1948 में राज्य में केवल 228 किलोमीटर सड़कें थीं, जबकि आज लगभग 40 हजार किलोमीटर सड़कें प्रदेश के कोने-कोने को जोड़ रही हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur in Kullu) ने कहा कि इसका बड़ा श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है. उन्होंने अपने कार्यकाल में लगभग 60 हजार करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आरंभ की थी औैर हिमाचल प्रदेश में लगभग 20,000 किलोमीटर सड़कों का निर्माण इसी योजना के तहत किया गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से स्थानीय बुनकरों और कारीगरों को अपने उत्पाद के प्रोत्साहन, प्रदर्शन और बाजार उपलब्ध करने का अवसर प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि 22 एकड़ में फैली यह परियोजना साहसिक पर्यटन प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र साबित होगी. वहीं, उन्होंने हिमाचल में बीजेपी के टिकट आवंटन पर कहा कि 15 अक्टूबर के बाद टिकट आवंटन होंगे.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने (Himachal Assembly Elections 2022) कहा कि 'देव लोक' इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों के लिए एक बड़ा आर्कषण होगा. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से पर्यटकों को हिमाचल प्रदेश की समृद्ध और विविध इतिहास के बारे में जानने का अवसर प्राप्त होगा. उन्होंने इस महत्वाकांक्षी योजना में स्थानीय लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए दीपा साही का आभार व्यक्त किया.
प्रसिद्ध अभिनेता, निर्देशक और देव लोक के प्रोमोटर दीपा साही और केतन मेहता ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रोत्साहित तथा संरक्षित करने में मील पत्थर साबित होगा. उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग, पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे.
ये भी पढे़ं- सिर्फ महिला होने के नाते ही नहीं मिलता टिकट, चुनाव जीतने की क्षमता जरूरी: मीनाक्षी लेखी
ये भी पढ़ें- 'विपक्षी दलों को भी आ गया समझ कि वो गलत रास्ते पर थे, BJP ही कर सकती है भारत का विकास'