ETV Bharat / city

आनंद शर्मा को हिमाचल से कोई लगाव नहीं, बयानबाजी ना ही करें तो बेहतर: सीएम - कुल्लू दौरे पर सीएम जयराम

पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा के बयान पर भी जयराम ठाकुर ने पलटवार किया है. सीएम जयराम ने कहा कि आनंद शर्मा सिर्फ हिमाचल घूमने आते हैं. उन्हें हिमाचल से कोई लगाव नहीं है और ना ही हिमाचल की राजनीति में उनका कोई जुड़ाव है. ऐसे में आनंद शर्मा हिमाचल की राजनीति के बारे में बयानबाजी ना ही करें तो बेहतर हैं.

जयराम ठाकुर और आनंद शर्मा
जयराम ठाकुर और आनंद शर्मा
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 4:05 PM IST

कुल्लू: बंजार उपमंडल के लारजी में सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी खुशाल सिंह ठाकुर के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर वे हेलीकॉप्टर में चलते हैं तो क्या कांग्रेस के नेता बैलगाड़ी का उपयोग करते थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास पहले से ही हेलीकॉप्टर था और आज भी हेलीकॉप्टर का प्रयोग वैसे ही हो रहा है. जैसे पहले के मुख्यमंत्री करते थे. सीएम जयराम ने कहा कि वे ट्राइबल क्षेत्रों का दौरा हेलीकॉप्टर के माध्यम से करते हैं ताकि वहां पर विकास के कार्यों को तेजी दी जा सके.

वीडियो

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा के बयान पर भी जयराम ठाकुर ने पलटवार किया है. सीएम जयराम ने कहा कि आनंद शर्मा सिर्फ हिमाचल घूमने आते हैं. उन्हें हिमाचल से कोई लगाव नहीं है और ना ही हिमाचल की राजनीति में उनका कोई जुड़ाव है. ऐसे में आनंद शर्मा हिमाचल की राजनीति के बारे में बयानबाजी ना ही करें तो बेहतर हैं.

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट के कारण भारत की अर्थव्यवस्था बिगड़ी है और लोगों को भी महंगाई का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन प्रदेश की जनता को विश्वास है कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने कोरोना संकट पर काबू पाया है, वैसी ही अब जल्द ही महंगाई पर भी काबू पाया जाएगा और देश की जनता को महंगाई से राहत मिलेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने जो विकास कार्य 5 साल में नहीं किए, वह प्रदेश सरकार ने 3 साल में करके दिखाया है. इसका उदाहरण कोरोना काल में 4500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य है. कांग्रेस के नेता पता नहीं कौन सा चश्मा पहन कर बैठे हुए हैं, जिससे उन्हें प्रदेश में विकास कार्य नजर नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कांग्रेस पार्टी एकजुट, बीजेपी से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं: आनंद शर्मा

कुल्लू: बंजार उपमंडल के लारजी में सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी खुशाल सिंह ठाकुर के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर वे हेलीकॉप्टर में चलते हैं तो क्या कांग्रेस के नेता बैलगाड़ी का उपयोग करते थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास पहले से ही हेलीकॉप्टर था और आज भी हेलीकॉप्टर का प्रयोग वैसे ही हो रहा है. जैसे पहले के मुख्यमंत्री करते थे. सीएम जयराम ने कहा कि वे ट्राइबल क्षेत्रों का दौरा हेलीकॉप्टर के माध्यम से करते हैं ताकि वहां पर विकास के कार्यों को तेजी दी जा सके.

वीडियो

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा के बयान पर भी जयराम ठाकुर ने पलटवार किया है. सीएम जयराम ने कहा कि आनंद शर्मा सिर्फ हिमाचल घूमने आते हैं. उन्हें हिमाचल से कोई लगाव नहीं है और ना ही हिमाचल की राजनीति में उनका कोई जुड़ाव है. ऐसे में आनंद शर्मा हिमाचल की राजनीति के बारे में बयानबाजी ना ही करें तो बेहतर हैं.

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट के कारण भारत की अर्थव्यवस्था बिगड़ी है और लोगों को भी महंगाई का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन प्रदेश की जनता को विश्वास है कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने कोरोना संकट पर काबू पाया है, वैसी ही अब जल्द ही महंगाई पर भी काबू पाया जाएगा और देश की जनता को महंगाई से राहत मिलेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने जो विकास कार्य 5 साल में नहीं किए, वह प्रदेश सरकार ने 3 साल में करके दिखाया है. इसका उदाहरण कोरोना काल में 4500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य है. कांग्रेस के नेता पता नहीं कौन सा चश्मा पहन कर बैठे हुए हैं, जिससे उन्हें प्रदेश में विकास कार्य नजर नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कांग्रेस पार्टी एकजुट, बीजेपी से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं: आनंद शर्मा

Last Updated : Oct 23, 2021, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.