लाहौल स्पीतिः जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के उपमंडल काजा में एक वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर लोगों की मदद से कार सवार दो लोगों को नदी से बाहर निकाला. चोट ज्यादा लगने की वजह से दोनों को हेलीकॉप्टर के जरिए आईजीएमसी शिमला शिफ्ट किया गया.
जानकारी के मुताबिक काजा-ताबो मार्ग पर शिगो के पास एक कार अनियंत्रित होकर स्पीति नदी मे जा गिरा. घटना की सूचना मिलते ही काजा में अफरा-तफरी मच गई. लोग घटनास्थल की ओर भागे लेकिन गाड़ी के बीच नदी में फंसने से रेस्क्यू करने में भारी दिक्कतें हुईं. वहीं, प्रशासन ने लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू तो कर लिया, लेकिन चोट लगने और नदी का पानी ठंडा होने से घायलों की हालत बिगड़ती देख उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए आईजीएमसी शिमला भर्ती कराया गया.
हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान सोनम तन्दुप पुत्र सोनम उम्र 32 साल व राज कुमारी पत्नी तेंजिन गटुक निवासी काजा के रूप में हुई है. एडीएम काजा ज्ञान सागर नेगी ने बताया कि घायलों को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कर शिमला पहुंचा दिया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें- आग लगने से अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख, परिवार हुआ बेघर
ये भी पढ़ें- नियमों को ताक पर रखकर प्रदेश में किया जा रहा नई पंचायतों का गठन: विनोद सुल्तानपुरी