लाहौल स्पीति: जिले के तहत आने वाले तांदी-संसारी मार्ग को बहाल करने के दौरान भूस्खलन की चपेट में आने से बीआरओ-94 आरसीसी का जवान की मौत हो गई है. जवान की पहचान पी कार्तिक कुमार निवासी बैंगरुबंदला पल्ले, वेपुरी कोटा, जिला चित्तूर, आंध्र प्रदेश के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार 4 नवंबर को बीआरओ जवान पी कार्तिक कुमार भू-स्खलन से बंद हुए तांदी-संसारी मार्ग की बहाली में जुटा हुआ था. यह मार्ग हिमाचल को जम्मू कश्मीर से जोड़ता है. मार्ग के बंद हो जाने से घाटी के लोगों की दिक्कत बढ़ गई थी. भू-स्खलन भारी मात्रा में होने से मार्ग बहाल करना जोखिम से कम नहीं था, लेकिन दोनों ओर फंसे वाहन चालकों की दिक्कत को देखते हए जवान पी कार्तिक कुमार ने मार्ग बहाली शुरू की.
उन्होंने बहादुरी से काम कर सड़क बहाल भी कर दी और वाहन आर पार करवाए. इसके बाद डोजर से उतकर सड़क का जायजा लेने गया कि अचानक पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिर गए और वह पत्थर के साथ खाई में जा गिरा, जिससे उनकी मौत हो गई
बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि आर्मी नंबर 16122308 एलएसपीआर/ओईएम पी कार्तिक कुमार 94 आरसीसी में कार्यरत था. कार्तिक कुमार ने सड़क बहाली में बहादुरी से काम कर शौर्य व साहस का परिचय दिया है और राष्ट्र सेवा के दौरान शहादत पाई है. सैन्य सम्मान के साथ जवान के पार्थिक शरीर को आंध्र प्रदेश पहुंचाया जा रहा है.