ETV Bharat / city

लाहौल-स्पीति: कुकमसेरी-छातिंग सड़क पर बने पुल की शिलान्यास पट्टिका तोड़ने का मामला, कांग्रेस ने लगाए आरोप

लाहौल में कुकमसेरी से छातिंग गांव के लिए कांग्रेस कार्यकाल में बनाए गए पुल की शिलान्यास पट्टिका को तोड़ने का मामला सामने आया है. लाहौल स्पीति कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जहां शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

Foundation stone broken in Lahaul
लाहौल में शिलान्यास पट्टिका तोड़ी
author img

By

Published : May 18, 2022, 10:11 PM IST

लाहौल-स्पीति: प्रदेश में लाहौल स्पीति ऐसा जिला है जहां अब तक कांग्रेस कार्यकाल में किए गए विकासात्मक कार्यों की लगाई गई शिलान्यास पट्टीकाओं में से 18 शिलान्यास पट्टिकाएं तोड़ी जा चुकी हैं. इस फेहरिस्त में बुधवार को भी लाहौल में कुकमसेरी से छातिंग गांव के लिए कांग्रेस कार्यकाल में बनाए गए पुल की शिलान्यास पट्टिका को भी तोड़ने का मामला सामने आया है. लाहौल स्पीति कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जहां शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है वहीं, यह आरोप भी लगाए हैं कि गत 5 वर्षों में कांग्रेस कार्यकाल में किए गए विकासात्मक कार्यों की शिलान्यास पट्टिकाओं को ही निशाना बनाया जा रहा है.

ऐसे में लाहौल स्पीति कांग्रेस के कार्यकर्ताओं (Lahaul Spiti Congress) ने प्रशासन से मांग की है कि जो भी शरारती तत्व इन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं उन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. इस संबंध में कांग्रेस कमेटी ने जहां पुलिस के पास एफआईआर भी दर्ज करवाने की बात कही है वहीं, क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह द्वारा जहां उक्त पुल का शिलान्यास किया गया था वहीं, उस समय लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर का नाम भी उक्त शिलान्यास पट्टिका में अंकित था.

Foundation stone broken in Lahaul
लाहौल में शिलान्यास पट्टिका तोड़ी

लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर का कहना है कि अब तक पूरे जिले में 18 शिलान्यास पट्टिकाओं को तोड़ा जा चुका है, लेकिन लाहौल स्पीति पुलिस ने इन मामलों में आज तक एक भी व्यक्ति की गिरफ्तारी तक (Foundation stone broken in Lahaul) नहीं की है. यही नहीं प्रशासन ने भी इन्हें दोबारा लगाना उचित नहीं समझा, जबकि प्रशासन को नियमों के तहत तीन महीने के भीतर इन पट्टिकाओं को दुबारा स्थापित करना होता है, लेकिन लाहौल स्पीति प्रशासन इसे जरूरी नहीं समझता. उन्होंने कहा कि कुकमसेरी से छातिंग गांव की सड़क पर बने पुल की शिलान्यास पट्टिका का तोड़ा जाना शर्मनाक घटना है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ज्ञालछन ठाकुर ने कहा लाहौल स्पीति कांग्रेस इस सबंध में पुलिस के पास एफआईआर दर्ज करवा रही है.

लाहौल-स्पीति: प्रदेश में लाहौल स्पीति ऐसा जिला है जहां अब तक कांग्रेस कार्यकाल में किए गए विकासात्मक कार्यों की लगाई गई शिलान्यास पट्टीकाओं में से 18 शिलान्यास पट्टिकाएं तोड़ी जा चुकी हैं. इस फेहरिस्त में बुधवार को भी लाहौल में कुकमसेरी से छातिंग गांव के लिए कांग्रेस कार्यकाल में बनाए गए पुल की शिलान्यास पट्टिका को भी तोड़ने का मामला सामने आया है. लाहौल स्पीति कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जहां शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है वहीं, यह आरोप भी लगाए हैं कि गत 5 वर्षों में कांग्रेस कार्यकाल में किए गए विकासात्मक कार्यों की शिलान्यास पट्टिकाओं को ही निशाना बनाया जा रहा है.

ऐसे में लाहौल स्पीति कांग्रेस के कार्यकर्ताओं (Lahaul Spiti Congress) ने प्रशासन से मांग की है कि जो भी शरारती तत्व इन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं उन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. इस संबंध में कांग्रेस कमेटी ने जहां पुलिस के पास एफआईआर भी दर्ज करवाने की बात कही है वहीं, क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह द्वारा जहां उक्त पुल का शिलान्यास किया गया था वहीं, उस समय लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर का नाम भी उक्त शिलान्यास पट्टिका में अंकित था.

Foundation stone broken in Lahaul
लाहौल में शिलान्यास पट्टिका तोड़ी

लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर का कहना है कि अब तक पूरे जिले में 18 शिलान्यास पट्टिकाओं को तोड़ा जा चुका है, लेकिन लाहौल स्पीति पुलिस ने इन मामलों में आज तक एक भी व्यक्ति की गिरफ्तारी तक (Foundation stone broken in Lahaul) नहीं की है. यही नहीं प्रशासन ने भी इन्हें दोबारा लगाना उचित नहीं समझा, जबकि प्रशासन को नियमों के तहत तीन महीने के भीतर इन पट्टिकाओं को दुबारा स्थापित करना होता है, लेकिन लाहौल स्पीति प्रशासन इसे जरूरी नहीं समझता. उन्होंने कहा कि कुकमसेरी से छातिंग गांव की सड़क पर बने पुल की शिलान्यास पट्टिका का तोड़ा जाना शर्मनाक घटना है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ज्ञालछन ठाकुर ने कहा लाहौल स्पीति कांग्रेस इस सबंध में पुलिस के पास एफआईआर दर्ज करवा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.